व्यक्ति को समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता
यशवन्त जैन
महिदपुर रोड श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में विराजित परम पूज्य साध्वी प्रीति दर्शना श्री जी म,सा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी दुर्गुण ही हमें दुखी करते हैं एवं हमारे सद्गुण हमें सुखी करते हैं पूज्य साध्वी जी ने कहा कि व्यक्ति को समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता है जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है मकान गाड़ी धन संपदा हमें सब छोड़कर एक दिन जाना है फिर इतना मौह क्यों है संसार में भाई बंधु परिवार जन सब स्वार्थ के साथी कोई किसी का नहीं हमारा पुण्य एवं हमारे द्वारा की गई धर्म आराधना एवं मानव सेवा दान पुण्य हमारी वास्तविक पुंजी है जिसने प्रभु का हाथ पकड़ लिया है उसे संसार में अन्य का हाथ पकड़ने की आवश्यकता नहीं है। आज की सा धार्मिक भक्ति का लाभ कांतिलाल राजेश कुमार बरडिया परिवार एवं प्रभावना का लाभ संदीप कुमार प्रणय कुमार चतर परिवार ने लिया। उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें