महू के डॉ राहुल मेवाड़ा राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवार्ड से होंगे सम्मानित

  


महू /सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था सत्कार कला केंद्र इंदौर द्वारा 25 वां राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवॉर्ड 16 अप्रैल को मनाने जा रहा है । इंदौर के जाल सभागृह में प्रातः 11:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ के न्यायाधीश जस्टिस अनिल वर्मा होंगे , अध्यक्षता एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ डीके तनेजा करेंगे । वरिष्ठ समाजसेवी सुमित सूरी विशेष अतिथि होंगे । यह आयोजन मेडिकल एथिक्स के प्रबल समर्थक स्वर्गीय डॉक्टर एसके मुखर्जी की स्मृति मैं प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है । इस वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवार्ड के लिए महू के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राहुल मेवाड़ा का चयन किया गया है ज्ञात रहे कि चिकित्सा सेवा में डॉक्टर राहुल मेवाडा को गरीबों का मसीहा माना जाता है । उनके द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर कई गरीबों को नाम मात्र के शुल्क पर भी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है ।

टिप्पणियाँ