इंदौर के श्री जैन दिवाकर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी

 


इन्दौर। कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के श्री जैन दिवाकर कॉलेज मैं भी बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया, साथ ही कॉलेज प्रांगण में ही आयोजित किए गए एक अन्य कार्यक्रम में वसंत पंचमी का त्यौहार भी मनाया गया। इसी अवसर पर कॉलेज के ही एक प्रोफेसर द्वारा लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ पत्रकार, राष्ट्रीय खिलाड़ी और राष्ट्रवादी चिंतक डॉ राजेश जौहरी, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व कॉलेज के चेयरमैन डॉ नरेंद्र धाकड़ और कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती अंजना धाकड़ ने। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अपूर्व त्रिवेदी, बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ रेनू झा और उत्कर्ष पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल महू की प्रधानाचार्य डॉ योगिता जौहरी कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सीड टेक्नोलॉजी और हॉर्टिकल्चर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा मोदी ने किया।




अतिथियों का स्वागत डॉ नरेंद्र धाकड़, श्रीमती अंजना धाकड़, डॉ अपूर्व त्रिवेदी, डॉ रेनू झा व कुछ अन्य फैकल्टी सदस्यों ने किया और डॉ मोदी ने अतिथि परिचय दिया। इस कार्यक्रम में डॉ झा और डॉ त्रिवेदी ने संविधान और गणतंत्र दिवस के बारे में अपने विचार रखे जिसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ जौहरी ने संविधान, गणतंत्र दिवस, देश के सामने चुनौतियों के समाधान, भारत की सांस्कृतिक विरासत, जैविक खेती, खेल भावना से समाज को फायदे और वसंत पंचमी जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। इसी दौरान अतिथियों ने कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



श्री जैन दिवाकर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ दीपक जैन ने व्यावसायिक गणित पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी है जो बीबीए और एमबीए के छात्र छात्राओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान किया गया।


कॉलेज प्रांगण में ही वसंत पंचमी भी मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और इसी अवसर पर कॉलेज की एक छात्रा अनुश्री अहिर ने सरस्वती वंदना की बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया।







टिप्पणियाँ