नेहा एवं निशि कोचर ने पूर्ण की मेरु तेरस तपस्या,
कोचर निवास से निकाली मेरु यात्रा शामिल हुए समाज जन
यशवन्त जैन
महिदपुर रोड महिदपुर रोड जैन समाज में कोचर परिवार की बेटी नेहा राकेश अंगुरबाला कोचर एवं निशि जितेंद्र अलका कोचर की मेरु तेरस तपस्या पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पेट्रोल पंप कोचर निवास से सुविधिनाथ जैन मंदिर तक मेरु तेरस यात्रा परम पूज्य साध्वी हंस रत्ना श्रीजी एवं पूर्ण रत्ना श्री जी म,सा आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में निकाली गई मेरु यात्रा में सभी समाज जन तपस्वी की जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे तपस्वी के निवास स्थान पर तपस्वी परिवार के द्वारा उपस्थित सभी समाज जनों का बहुमान किया गया तत्पश्चात तपस्या के उपलक्ष्य में 9:30 मंदिर जी में स्नात्र पूजा महिला एवं बहू परिषद द्वारा पढ़ाई गई जैन धर्म में मेरु तेरस अत्यंत महत्वपूर्ण है इसको एक पावन पवित्र त्योहार के रूप मैं मनाया जाता है मेरू तेरस के दिन पिंगल कुमार ने मेरु त्रयोदशी का तप एवं पांच मेरु का संकल्प पूरा किया था इसी दिन जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने निर्वाण प्राप्त किया था इसलिए इसे निर्वाण कल्याणक का दिन भी कहा जाता है इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ, समाज के वरिष्ठ महानुभाव, नवयुवक, महिला, बहू ,तरुण ,बालिका परिषद मैं उपस्थित होकर तपस्वी के तप की अनुमोदना की उक्त जानकारी जैन के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें