श्री सम्मेदशिखर को भारत सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय का अभा श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् ने जताया विरोध, देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 यशवंत जैन 

‘‘श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ की शान में जैन समाज मैदान में’’ के लगाए जयघोष

चंद्रशेखर आज़ाद नगर । जिले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं समग्र जैन समाज द्वारा एकजुट होकर तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन का वाचन चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जैन श्रीसंघ अध्यक्ष यशवंत जैन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जैन समाज के बीस तीर्थंकर परमात्माओं की पवित्र निर्वाण भूमि विश्व विख्यात श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ है। यह तीर्थ क्षेत्र भारत भूमि के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। विशेषतरू जैन धर्मावलंबियों के लिए तो अटूट आस्था एवं श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। इस तीर्थ को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है। तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने का सग्रम जैन समाज पूर्णताः विरोध करते हैं। देश का सकल जैन समाज सरकार से इस निर्णय से काफी नाराज हुआ है। ज्ञापन सौंपने आए समाजजनों ने इस दौरान ‘‘सम्मेद शिखरजी की शान में समग्र जैन समाज मैदान में’’ के घोष भी लगाए।



यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों रतनलाल जी जैन,वीरेंद्र कुमार जैन,योगेश जैन, राजेश जैन,जयंत जैन, राहुल जैन, राकेश जैन, सुमित जैन, आज़ाद जैन,राजेश जैन,यशवंत जैन मौजूद रहे।

फोटो 004 -ः प्रधानमंत्री श्री मोदी के नाम तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर को ज्ञापन सौंपते समाजजन।

टिप्पणियाँ