**महाविद्यालय में रक्तदान व सिकल सेल एनमिया जागरूकता कार्यशाला **

यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-शासकीय महाविद्यालय, भाबरा ( चन्द्र शेखर आजाद नगर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रेड़ रिबन कल्ब के द्वारा सिकल सेल एनमिया व रक्तदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.एस.एस. डोडवे ने की। अतिथियों के स्वागत प्रो. मानसिंह डोडवा , डॉ. रेशम बघेल , डॉ.नवनीत सांकला, प्रो. दिलीप गरवाल, प्रो.संदीप बामनिया,बी.एल.भूरा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया | मुख्य वक्ता डाॅ. प्रमेय रेवडिया सह सचिव रेड क्रास सोसायटी ने अपने उदबोधन में सिकल सेल एनमिया के लक्षणों, कारणों, इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी विद्यार्थियों को सिकल सेल की जांच करने के लिए आग्रह किया | दुसरे वक्ता श्री कादुसिंह डुडवे संयोजक टीम रक्तदूत पश्चिम निमाड़, अलीराजपुर ने रक्तदान के महत्व को समझाया और उन्होंने युवाओं को रक्तदान करनें की अपील की | महाविद्यालयीन स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया | आभार डाॅ.शुभम चौहान ने माना | 



टिप्पणियाँ