झाबुआ में शनिवार को श्री राजेन्द्र सूरी पौशधशाला मे कार्यक्रम हुआ संपन्न

 यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- झाबुआ मे आज शनिवार को श्री राजेन्द्र सूरी पौशधशाला मे आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा की नीश्रा मे अ भा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद , महिला परिषद , तरुण परिषद परिवार द्वारा आयोजित नवीन राष्ट्रीय पदअधिकारीयौ के "संकल्प ग्रहण "कार्यक्रम मे नीश्रा प्रदान की | कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियौ के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई | इसके पश्चात झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी और चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया | इसके बाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन मूथा , वरिष्ट रमेश धारीवाल , तरुण परिषद के अध्यक्ष आदित्य धोका ने गतिविधियौ की जानकारी दी | श्रीमती रुचि मुकेश जैन ने नवकार मंत्र प्रस्तुत किया | इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री ने "संकल्प ग्रहण "करवा कर संदेश दिया की परिषद संगठन हमेशा समाज मे एकता के लिये कार्य करे और पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी म सा ने परिषद को अपने प्राणों से भी ज्यादा चाहा हे और जिन शासन की सेवा अंतिम समय तक की हे | आप सभी परिषद के प्रति समर्पित होकर कार्य करे जिससे पुण्य सम्राट का सपना पूर्ण हो सके | इसके पश्चात 100से अधिक चारो परिषद के राष्ट्रीय पदअधिकारयौ ने अपने पद की प्रति कार्य करने का संकल्प लिया | कर्यक्रम का संचालन सुधीर लोढ़ा मंदसौर ने किया | आभार मुकेश जैन ने माना | यह जानकारी परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश बोहरा एवं डा प्रदीप संघवी ने दी | फोटो उसी अवसर के | 




टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र