मॉम्स ने बताए सर्दी से बचाव के तरीके

 


इंदौर। यू सी मॉम्स ग्रुप द्वारा वेलकम विंटर थीम पर मीटिंग का आयोजन किया गया।

यू सी मॉम्स ग्रुप सामाजिक जीवन सुरक्षा पर लम्बे समय से कार्य कर रहे हैं। इस बार सर्दी की शुरुआत में घर -परिवार की कैसे रक्षा की जाए , विषय पर वर्कशाप और चर्चा की गई। सर्दी में कफ कोल्ड से बचाव पर भावना ठाकुर ने अपने विचार रखे। श्वेता अग्रवाल ने तरह तरह की चाय के बारे में बताया। कविता मालवीय ने सर्दी के पोष्टिक लड्डुओं के बारे मे बताया। मधु सिन्हा ने ऊन और ऊनी वस्त्र की देखभाल के बारे में बताया।पिंकी कदम से बच्चों और बुजुर्गों की एक्स्ट्रा देखभाल कैसे करें यह बताया। राखी और खुशी राजपूत ने सर्दी में स्किन केयर पर आधारित जानकारी दी , साथ ही सर्दी में पार्टी मेकअप के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता यादव की सर्दी की धूप कविता से हुआ। कार्यक्रम का संचालन रजनी खेतान और रीना ने किया और आभार कार्यक्रम संयोजक नेहा सोमानी ने माना।

टिप्पणियाँ