केरला टूरिज्म द्वारा सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना

 इंदौर। केरला टूरिज्म ने सर्दियों के लिये कई कार्यक्रम तैयार किये हैं, ताकि देश के भीतर और बाहर से आगंतुकों की एक ज्यादा बड़ी संख्या को आकर्षित किया जा सके। 



पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने कहा कि अभी संपन्न हुआ त्यौहारों का सीजन केरल के पर्यटन के लिये फायदेमंद था। उसमें घरेलू पर्यटकों की एक बड़ी संख्या ने राज्य का दौरा किया और कोविड के बाद पर्यटन के लिये उसके आकर्षण को साबित किया।

उन्होंने कहा, हम सर्दियों की छुट्टियों के सीजन को केरल में ज्यादा बड़े तरीके से बढ़ावा देना चाहते हैं। केरल को टाइम मैगजीन के 50 एक्स्ट्राआॅर्डिनरी डेस्टिनेशंस आॅफ द वर्ल्ड टू एक्सप्लोर इन 2022 में शामिल किया गया है। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि अभी चैम्पियंस बोट लीग (सीबीएल) चल रही है और वैश्विक प्रशंसा-प्राप्त कोच्चि-मुजिरिस बाइनाले (केएमबी) का आयोजन दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच होगा, जोकि भारत और विदेशों से पर्यटकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन के प्रधान सचिव के एस श्रीनिवास ने कहा कि राज्य का पर्यटन एवं आतिथ्य-सत्कार उद्योग महामारी से पहले की मजबूती पकड़ चुका है। उन्होंने आगे कहा, इसका प्रमाण यह तथ्य है कि केरल ने मौजूदा वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 196 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। 

टिप्पणियाँ