मोहन राव वाकोड़े कों साऊथवेस्टन अमरीकन यूनिवर्सिटी द्वारा उनके द्वारा पिछले 25 साले से समाजिक आंदोलनो क़े लिये डॉक्टरेट की मानद उपाधी से दी गई साउथवेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी,क़े डिन जॉन पीटर बोर्ड डारेक्टर सालवीन मशहूर फ़िल्म निर्माता निदेशक एक्टर नीलमणि फ़िल्म निर्माता निर्देशक डॉ.लियाकत अली खान, फ़िल्म अभिनेता कोमीडियन रामदास, डॉ अरुण मणी, डॉ.वेद प्रकस आयती, डॉ मिलींद दहीवले , के आर शंकर नायर, फ़िल्म अभिनेता अशोक बालसुम्बण्यम फ़िल्म अभिनेता विजय आनन्द क़े अथिति मे डॉक्टरेट उपाधी होटल शबरी कोलिटीइन चन्नई मे दी गई ज्ञात रहे मोहन राव वाकोड़े पिछले चार दर्शक से डॉ अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक आंदोलन क़े नेता रहे साथ ही डॉ अम्बेडकर जन्मभूमि स्मारक पर वर्षो से अपनी सेवा देने क़े सात समाजिक आंदोलन ओर शोशल वर्क करते आ रहे है वर्तमान मे गगन मलिक फाउंडेशन क़े सात जुड़कर नेशनल लेवल पर कार्य कर रहे है श्री मोहन वाकोड़े कों यह उपाधी ओर उपलब्धि मिलने पर फ़िल्म अभिनेता ओर गगन मलिक फाउंडेशन क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गगन मलिक, दिपक दादा मेश्राम नीतिन गजभिये डॉ आर कुरील दिनेश सोलंकी डॉ सी डी नाइक रवि सिंह मेहरोलिया संघपाल इंगले राजेश शर्मा स्मिता वाकडे सुनील तायडे अनिरुद्ध दुफारे उत्कृष्ट वर्मा हेमंत हिरोले जयश्री महादेव मेश्राम मनोज नागदेवे कल्पना कुंभारे विनय बोधी डोंगरे आदित्य सिंह परिहार संजय सोलंकी निलेश चौहान निलेश रामटेके उस्ताद सी क़े चंचल डॉ राजेश सोनगरा गोविन्द मालवीय आदि ने बधाई दी।
मोहन राव वाकोड़े कों साऊथवेस्टन अमरीकन यूनिवर्सिटी ने प्रदान की मानद डॉक्टरेट की उपाधि
addComments
एक टिप्पणी भेजें