यशवंत जैन
दस दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी धराए, दो फरार~एसडीओपी नीरज नामदेव
जोबट 10 दिन पूर्व हुई उदयगढ़ में लूट की घटना का एसडीओपी नीरज नामदेव ने पत्रकारों से चर्चा कर खुलासा किया वही जोबट में भाजपा नेता दीपक चौहान के घर हुई चोरी की घटना को लेकर टीम गठित कर प्रयास जारी है ,
घटना दिनांक 15.10.2022 को शाम करीबन 07.00 बजे फरियादी वैस्ता व उसका साथी कमलेश ग्राम ढोल्यावाड से मोटरसायकल बजाज डिसकवर क्रमांक एम.पी.45 एम.डी. 2669 पर पानी की बोरिंग मोटर सुधरवाकर सियाली भुरछेवडी रोड से घर ग्राम कुण्डलवासा लेकर आ रहे थे कि ग्राम सियाली पुलिया के पास ग्राम भुरछेवड़ी-कुण्डलवासा रोड़ पर एक मोटर साईकल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये एवं दो अज्ञात बदमाश खेत मे से निकलकर आये तथा उक्त चारों अज्ञात बदमाशों ने फरियादी वेस्ता व कमलेश की मोटर साईकल को रोककर मारपीट कर अज्ञात बदमाशों द्वारा बजाज डिसकवर मोटर साईकल किमती करीबन 30,000/- रुपये व पानी की बोरिंग मोटर किमती करीबन 12,000/- रूपये व नगदी 1070/- रूपये का कुल मश्रुका 43,070/-रूपये का लूटकर भाग गये। फरियादी वेस्ता की रिपोर्ट पर थाना उदयगढ़ पर अप. क्र. 298/2022 धारा 394 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया |
अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के निर्देशन में तथा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई। टीम के प्रभारी निरी. अनसिंह भाबर थाना प्रभारी उदयगढ, सउनि जगन्नाथ चावडे, सउनि लक्ष्मण देवडा, प्रआर. 366 अमरसिंह भाबर, म.प्रआर.264 सीमा, आर. 535 तुफान, आर.458 रणसिंह हारी, आर. 209 तोलसिंह, सैनिक 310 धर्मेन्द्र के द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपीयों की पतारसी हेतु काफी प्रयास करने पर दिनांक 24.10.2022 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सियाली वेयर हाऊस के पास आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथीयो के साथ लूट की वारदात करना स्वीकार किया । आरोपीयों से लूटी गई मोटर साईकल एवं पानी की बोरिंग की मोटर बरामद की गई है । शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जावेगी ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें