धार में डांडिया रास का आयोजन आज से, तीन दिवसीय पारिवारिक गरबे का होगा आयोजन, प्रतिदिन पुरस्कारों का होगा वितरण फिल्म अभिनेत्री भी आएगी

आशीष यादव, धार 

धार में डांडिया रास के तहत गरबा महोत्सव का आयोजन रविवार दो अक्टूबर से शुरु हो रहा हैं, तीन दिवसीय आयोजन के तहत प्रतिदिन शाम के समय रात्रि 11 बजे तक शहर के लोग गरबा खेलने के लिए मौजूद रहेंगे। महोत्सव का विधिवत शुभारंभ आज शाम 7 बजे होंगे, जिसमें सबसे पहले मां की आरती होगी। आयोजन बलराम घाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान धार के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गरबे का आयोजन अंबिका इवेंट्स, फ्यूचर आईस, गोरी इवेंट्स सहित कॅटरिंग सर्विसेस के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन धार में 2, 3 व 4 अक्टूबर तक प्रतिदिन होगा।



परिवार के साथ लोग आएंगे देखने

आयोजन समिति से जुडे सदस्यों के अनुसार धार में कोरोना के दो सालों के चलते इस तरह के परिवारिक आयोजन बंद हो चुके थे, अब पुन धार के लोगों के लिए डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाले युवक व युवतियों के द्वारा गरबों की प्रस्तुति सहित टीमें भी गरबा करेगी। इस आयोजन को देखने के लिए गार्डन में एंट्री सभी को पास के माध्यम से ही मिलेगी, ताकि परिवारिक आयोजन में बेवजह के लोग प्रवेश नहीं करें। एंट्री पास में तीन तरह की केटेगरी रखी गई हैं, जिसमें पहले सिंगल व्यक्ति, कपल एंट्री व परिवार सहित केवल चार को ही इंट्री पास के माध्यम से दी जाएगी। हालांकि एंट्री पास की राशि न्यूनतम ही रखी गई हैं, ताकि लोग आयोजन का लुफ्त उठा सके।


अंतिम दिन आएगी अभिनेत्री

समिति के रितिक के अनुसार धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित कांति पैलेस गार्डन में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं, यहां पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोजन के दौरान सुरक्षा सहित अन्य जिम्मेदारी भी समिति के द्वारा ही निभाई जाएगी। समिति द्वारा एनजीओ को एवं गरीब बच्चों को दैनिक उपयोग में होने वाली वस्तु प्रदान की जाएगी तीन दिवसीय गरबे में अंतिम दिन 4 अक्टूबर को फिल्म अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल आयोजन में सम्मिलित होने आ रही है। कार्यक्रम का आयोजन बलराम घाटिया, रितिक चावड़ा, अनुराग गुप्ता,भीमा किराडे द्वारा किया जा रहा है। 




टिप्पणियाँ