तीन विशेष शुभ योग में मनेगी करवाचौथ बाजार में बढ़ने लगी रौनक 2 दिनों से हो रही खरीदी

 आशीष यादव, धार 

करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है । इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है । इस संदर्भ मे ज्योतिषाचार्य डाॅ. अशोक शास्त्री ने विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए बताया की करवा चौथ को लेकर सुहागन महिलाओं में काफी उत्साह रहता है । सुहागिन महिलाओं के लिए यह दिन बहुत विशेष होता है । इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है । करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है । इस वर्ष करवा चौथ पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है ।

सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व आज मनाया जाएगा। पंडितों अशोक शास्त्री के अनुसार कई साल बाद इस बार करवा चौथ पर भद्र, हंस एवं शश योग

के साथ शुभ महासंयोग बन रहा है। जैसा कि यह प्रतीक है प्यार और सौभाग्य का, उसी के अनुसार इस पर्व पर प्रेम का बेहद शुभ योग बन रहा है। यह अद्भुत संयोग करवा चौथ के व्रत को और भी शुभ फलदायी बना रहा है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुहागिनों को अखंड सुहाग का वरदान मिलता है। इसके अलावा व्रत रखने के

शुभ फल प्राप्त होंगे। ऐसे में यह करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष फलदायी बनने वाला है। पंडित शास्त्री बताया कि चन्द्रमा को अमृतकारक ग्रह बताया गया है। अत: ऐसी मान्यता है कि इस काल में चंद्रमा का विधि-विधान पूर्वक पूजन करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जहां विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करेंगी, वहीं कुंवारी कन्याएं उत्तम पति की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करेंगी।


शास्त्री के मुताबिक करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है ।आज 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा । ऐसे में शाम में कृतिका नक्षत्र सायं 6 : 48 बजे तक रहेगा । इसके बाद रोहिणी नक्षत्र का आरंभ होगा । चंद्रमा करवा चौथ के दिन वृष राशि में संचार करेंगे जो चंद्रमा की उच्च राशि है । इस पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग मिल जाने से करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए और भी शुभ फलदायी होगा क्योंकि चंद्रमा का सबसे प्रिय नक्षत्र रोहिणी माना गया है ।



बाजारों में होने लगी भीड़ 

करवा चौथ व्रत की महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं आनंद चौपाटी एमजी रोड राजवाड़ा आदि जगह भीड़ देखने को मिली बाजारों में खरीदारी के लिए दो दिन पहले से महिलाओं की भीड़ जुटने लगी थी। महिलाएं चूड़ी, मेहंदी व साड़ी सहित सुहाग की समाग्रीय की खरीदारी करती नजर आ रही है अबे लंबे अरसे के बाद फिर से करवा चौथ के साथ बाजार में रौनक लौट आई है।


बाजार में ग्राहकी में आई तेजी 

सुहागिनों के पर्व करवाचौथ की रौनक बाजारों में भी देखने को मिल रही है। कपड़ा बाजार में ग्राहकी तेज हो गई है। त्यौहार के कारण बाजार में ब्राइडल लहंगे और ड्रेस मटेरियल की मांग बढ़ गई है। थीम बेस्ड साडिय़ां और ड्राप स्टाइल ड्रेस ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। व्यापारी अजय कर्णावट का कहना है कि युवतियां ड्राप स्टाइल ड्रेस पसंद कर रही हैं। यह नया पैटर्न है। साड़ी की तरह दिखने वाली ड्रेस को ही ड्राप स्टाइल ड्रेस कहा जाता है। इसका लुक ही इसे अलग बनाता है।



टिप्पणियाँ