भारत सरकार दुवारा राष्ट्रीय लेवल के ODOP के अंतर्गत सेमिनार एवं प्रदर्शनी में बाग प्रिंट के शिल्पकारों ने शिरकत करी।*


बाग प्रिंट के मास्टर शिल्पकार नेशनल अवार्डी श्री मोहम्मद बिलाल खत्री एवं श्री काज़ीम खत्री स्टेट अवार्डी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित "ODOP हस्तशिल्प समन्वय 2022" में शिरकत कर मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला से अवगत कराया एवं प्रदर्शनी में बाग प्रिंट प्रोडक्ट की तारीफ़ हुई। यह सेमिनार एवं प्रदर्शनी इन्वेस्ट इंडिया भारत सरकार के मार्फ़त हुई।


मध्यप्रदेश सरकार के श्री महेश गुलाटी ओ.एस. डी. मध्यप्रदेश भवन ने बताया कि भारत सरकार के G 20 के अंतर्गत डेलीगेट्स को बाग प्रिंट के सुंदर प्रोडक्ट सरकार के मार्फ़त गिफ़्ट देने की योजना है।

श्री किशन राव, लाइजन ऑफिसर नई दिल्ली ने बताया G 20 में अगर बाग प्रिंट हस्तशिल्प के उत्पाद सिलेक्ट होते है तो यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है।


श्री बिलाल का कहना है हम बाग के शिल्पियों के लिए बड़ी बात होगी के 20 देशो के डिलीगेट्स को बाग प्रिंट प्रोडक्ट से अवगत होंगे।


ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तशिल्प को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के अंतर्गत लिया गया है।



आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट ने बाग प्रिंट के उत्पादो से बहुत ही प्रभावित हुवे है, उनके दुवारा जल्द ही बाग प्रिंट के लिए बड़ा आर्डर देने का आश्वासन दिया है इस मौके पर देश के कई नामी ब्रांड ने शिरकत की सभी ने मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट के प्रोडक्ट की भरपूर प्रशंसा करते हुवे जल्द ही बाग के प्रोडक्ट को अपने ब्रांड में शामिल करेंगे।

श्री बिलाल खत्री का कहना है संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रबन्ध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव जी मध्यप्रदेश की हस्तकलाओं को लगातार प्रमोट कर रही है। इस ODOP प्रोग्राम के लिए निगम ने ही शिल्पकारो का चयन किया।


G -20 के मार्फ़त भविष्य में अब बाग प्रिंट भारत ही नही पूरी दुनिया मे छाजायेगा

टिप्पणियाँ