पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने धार में किया निरीक्षण, मिली गिन्नियों का है जयपुर घराने से ताल्लुक

आशीष यादव, धार 

 चिटनिस चौक में मकान की खुदाई में मिली सोने की गिन्नियों की जांच के लिए सोमवार को भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण एएसआई दिल्ली की 4 सदस्यीय टीम धार पहुंची। उन्होंने मकान का मुआयना किया। साथ ही गिन्नियों की भी जांच की। विशेषज्ञ व सहायक अधीक्षक ने बताया गिन्नियों पर अरबी भाषा की लिखावट है। इसलिए टीम से फोटोग्राफी करवाई है। इसके आधार पर विशेषज्ञों से इसकी जांच करवाई जाएगी। ताकि इसके तथ्यों और इतिहास का पता लगाया जा सके। एएसआइ के सहायक अधीक्षक एसएन यादव, सहायक पुरातत्विद हेमंत सिंह, मांडू संग्राहध्यक्षक प्रशांत पाटनकर व फोटोग्राफर केआर मालवी सोमवार को धार पहुंचे थे। उन्होंने गिन्नियों का सर्वे कर जांच की है।

यह है मामला

धार के चिटनीस चौक क्षेत्र में शिवनारायण राठौड के निर्माणधीन मकान की खुदाई के दौरान दीवार के अंदर से सोने की गिन्निया मजदूरों को मिली थी। जिसे मजदूरों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद इन मजदूरों 86 गिन्नियो को जब्त कर मामले का खुलासा किया था। पुलिस की जांच भाजपा नेता सांकेत अग्रवाल तक भी पहुंची थी, जिसने मजदूरों से एक गिन्नी खरीदी थी। अग्रवाल द्वारा खरीदी गई गिन्नी भी पुलिस के सुपुर्द कर दी थी। पूरे मामले में मध्यप्रदेश पुरात्तव विभाग की जांच पुरी हो गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की जांच जारी है।

गिन्नियों का राजस्थान कनेक्शन

खुदाई में मिली गिन्नियों के मामले में कई तथ्य सामने आ चुके है। पुलिस अब तक कई विशेषज्ञों राय ले चुकी है। सारे तथ्य एक जैसे है, सभी रिपोर्टस में इन गिन्नियों का ताल्लुक जयपुर घराने से जुड़ा पाया गया है। जयपुर के शासकों द्वारा राज्य की मुद्रा के रूप में इन्हें 18 व 19वीं शताब्दी में इस्तेमाल में लिया जाता है। राज्य पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट में भी इसी बात का जिक्र किया गया है। 



टिप्पणियाँ