सीनियर सिटीजन ग्रुप रोज कर रहा अग्निवीरों के भोजन की व्यवस्था, देश के अग्निवीरों को सहयोग करने से सीनियर सिटीजन ग्रुप बना सेवा की मिसाल

आशीष यादव, धार 

  धार जिले में भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर सैनिकों की भर्ती का अभियान चल रहा है । इस भर्ती अभियान में इन्दोर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलो के युवा अग्निवीर बनने हेतु प्रतिदिन यहा आ रहे है । जिले के भारतीय खेल प्राधिकरण ( SAI ) मे 2 दिनों से 5000 के लगभग युवा भर्ती हेतु यहां आ रहे है । प्रतिदिन दूर दूर से भर्ती के लिए आए नौजवानों को ठहरने एवं भोजन हेतु यहा वहाँ भटकते देख सीनियर सिटीजन ग्रुप द्वारा इन्हें भोजन की व्यवस्था का बीडा उठाने का निर्णय लिया गया । 


*सीनियर सिटीजन ग्रुप की पहल-*

 सीनियर सिटीजन ग्रुप के मुखिया भगवान सिंह जी ठाकुर के मार्गदर्शन मे भोजन व्यवस्था हेतु प्रत्येक सीनियर सिटीजन से 2000 रुपये की सहयोग राशी एकत्रित कर व्यवस्था प्रारम्भ करने का निर्णय लिया ! जिसके लिए भोजन करने वाले प्रत्येक सदस्य हेतु 20 रुपये का नाममात्र का शुल्क जिसके लिए निर्धारित किया गया | भर्ती स्थल के समीप इस प्रकार की व्यवस्था से नोजवानो मे हर्ष है ।

भोजन करने वाले नौजवानों से सीनियर सिटीजन ग्रुप की व्यवस्था प्रशंसा एवं सहयोग की भावना को देखते हुए अन्य युवा एवं वरिष्ठ भी आगे आए और सहयोग मे अग्रणी हुए । धीरे - धीरे कारवां बढ़ता गया और शुद्ध एवं सात्विक भोजन की व्यवस्था हेतु सभी का सहयोग मिलता गया । भर्ती हेतु आए नौजवानों को प्रतिदिन दो समय गरमा गरम दाल चावल सब्जी पुडी मात्र 20 रुपये के शुल्क पर प्रदान की जा रही है!



भोजन हेतु लगने वाली प्रतिदिन की सामग्री की क्वालिटी से भोजन बनने तथा उसे युवाओ को प्यार से खिलाने तक की समस्त गतिविधियों पर वरिष्ठो की नजर रहती है तथा साथ ही स्वच्छता का भी सम्पूर्ण ध्यान रखा जाता है

उपरोक्त कार्य में प्रणेता भगवान सिंह जी ठाकुर के मार्गदर्शन एवं समाज सेवी , विजय बहादुर सिंह ठाकुर ( नन्ने भैया ) के सहयोग से कैलाश नगर के टूटू ठाकुर, मांग सिंह मंडलोई, दिलीप गुर्जर , अनिल जाट , शिवकुमार शर्मा शिव किशोर दुबे , प्रकाश दुबे, केदार प्रसाद पचोरी, जगदीश पाटीदार , गोपी कृष्ण पुरोहित , महेश शर्मा रोहित दुबे , बालाराम मांगोदिया सचिन त्रिवेदी,बोरदिया जी,मनीष दुबे,जितेंद्र जैन,आदर्श पचौरी एवं समस्त कैलाश वासियों का सहयोग विशेष रूप से प्राप्त हुआ ।

टिप्पणियाँ