वैवाहिक विज्ञापन देखकर लडकी को लगाया फोन, युवक को मिला धोखा, युवतियों ने की लाखों की धोखाधडी, फोन पे पर करवाती रही पेमेंट, परेशान युवक थाने पर पहुंचा

आशीष यादव, धार 

कहते है शादी दो जन्‍मों का बंधन होता है, इस बंधन में बंधने के लिए कम से कम 10 बार सोचना चाहिए, बात जब ऑनलाइन विज्ञापन देखकर शादी करने की हो। ऐसा ही एक मामला धार जिले के पीथमपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने न्‍यूज पेपर में वैवाहिक विज्ञापन देखकर दिए गए नंबरों पर कॉल किया और बातों ही बातों में लाखों की ठगी का शिकार हो गया। युवक ने दिए गए नंबरों पर कॉल किया तो युवती ने उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया और मां की तबीयत से लेकर मां के मरने तक का बहाना बनाकर उससे ठगी करती रही। युवक ने फोन के माध्‍यम से युवती को तीन बार पेमेंट किया। अब जब लडकी से संपर्क नही हो पा रहा है तो पीडित ने पीथमपुर थाने में संबंधित के खिलाफ शिकायती आवेदन देने पहुंचा।



यह है पुरा मामला

पीथमपुर में स्थित फकीर मोहल्ला निवासी पीडित अतुल तिवारी ने मई 2022 में शादी के लिए एक विज्ञापन देखकर संबंधित नंबर पर कॉल किया था जो युवती ने रिसीव किया। युवती ने अपना नाम लेखनी तिवारी निवासी हनुमान मंदिर विजय नगर इंदौर बताया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। युवती ने मां के बीमार होने के चलते बातचीत कम कर दी और अर्जेंट काम होने पर अपनी बहन रोशनी का नंबर दे दिया। रोशनी ने भी परिवारिकत दिक्‍क्‍तों का हवाला देकर मिलने से मना कर दिया। और मां की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे ले लिए। इसी बीच युवक का फि‍र युवतियों से संपर्क हुआ तो युवतियों ने मां का निधन होना बताकर पीडित से फि‍र पैसे ले लिए। युवक ने युवतियों को तीन बार पेमेंट किया। जिसके बाद युवक का युवतियों से लंबे समय तक संपर्क नही होने पर युवक थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।


नंबरों का छत्‍तीसगढ कनेक्‍शन

पीडित युवक ने बताया कि युवतियों ने इंदौर के जिस इलाके का पता दिया था, उस इलाके में भी युवतियों तलाश की लेकिन वह नही मिली। पीथमपुर पुलिस ने नंबरों से खातों की जानकारी साइबर सेल की मदद से निकली जिसमें नंबर छत्‍तीसगढ का होना पाया गया है। पुलिस ने दोनों युवतियों पर केस दर्ज कर जांच शुरु की है।

टिप्पणियाँ