नशामुक्ति अभियान को लेकर मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग, वीसी के माध्यम से समझाई अभियान की बारीकी

आशीष यादव, धार 

जिले में नशामुक्ति अभियान की शुरूआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से होगी। इसमें लोगों को नशे के दुष्परिणाम से जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाना है। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर दल की ट्रेनिंग बुधवार को हुई। इसमें जिला स्तरीय दल में शामिल १६ सदस्यों को अभियान में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। खासतौर पर अभियान में बच्चों से लेकर बड़ों तक को नशे से दूर करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने की योजना है।

यहां कलेक्टे्रट स्थित एनआईसी कक्ष में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरीए मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग हुई। इसमें अभियान के दौरान ध्यान रखी जाने वाली जानकारी और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में बताया। नशामुक्ति अभियान की शुरूआत २ अक्टूबर से जिले में होना है, जो वर्षभर चलेगा। इसमें सार्वजनिक स्थानों को ध्रूमपान मुक्त करने, लोगों को नशे से दूर करने, बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। यहां वीसी रूम में सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के उपसंचालक व जिपं एसीईओ रायसिंह नरवरिया की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग हुई। इसमें राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजय भंडारी सहित शिक्षा, पुलिस सहित सभी विभागों के ट्रेनर मौजूद थे। 



टिप्पणियाँ