अधिकारी अपने क्षेत्र के शिविर प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही की मॉनीटरिंग करें - कलेक्टर डॉ जैन

आशीष यादव, धार 

जन सेवा अभियान में सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के शिविर प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही की मॉनीटरिंग करें। हितग्राहियों की पात्रता अनुसार उन्हें योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। इसकी कलस्टर लेवल पर मॉनीटरिंग की जाए। सर्वे दल घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले और रजिस्टर मैनटेन करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन नेकलेक्टर सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुभाग में आयुष्मान कार्ड एप पर जानकारी भर कर हितग्राहियों के कार्ड बनाए। शिविरों में आने वाले हितग्राही की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सर्वे दल में बीएलओं को भी शामिल किया जाए। जिससे सर्वे के साथ आधार संग्रहण के कार्य में भी प्रगति आए। इस कार्य में मनावर तथा गंधवानी में प्रगति बहुत कम है, इसमें शीघ्र कार्यवाही करें। जन सेवा अभियान में अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता करवाएं। खाद्य एवं औषधि विभाग के जिन दुकानदारों का अर्थदंड बकाया है उसमें वसूली की कार्यवाही करें। आवासीय भू अधिकार योजना में प्रगति लाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के छात्रवास अनुरक्षण की कार्यवाही की मॉनीटरिंग करें और सभी जगह इसमें कार्य शुरू किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्र में जहॉ विद्युत व्यवस्था है वहॉ पर लाईट व पंखों  की व्यवस्था करें। जिला चिकित्साल में केदीयों के लिए वार्ड के लिए स्थान का चयन करें। एफआरए के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।  डायनासोर पार्क एवं खरमोर अभ्यारण के पास के गांव के निर्माण कार्य की सूची तैयार की जाए। नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते रहे । साथ ही चौराहों से अवैध होडिग्स व बेनर को हटाया जाए। जिला अस्पताल से एसपीडीए ग्राउंड के रोड को व्यवस्थित किया जाए ।

बैठक में बताया गया कि ‘‘सेवा पखवाड़ा’’के तहत 21 सितम्बर को सभी नगरों एवं ग्रामों में जनसहयोग से व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान, 22 सितम्बर को लाड़ली लक्ष्मी येाजना हितग्राहियों को सपरिवार आमंत्रित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम, 23 सितम्बर को ऊर्जा साक्षरता अंतर्गत गतिविधियाँ, 24 सितम्बर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजति छात्रावासों में भ्रमण एवं निरीक्षण तथा विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना। 26 सितम्बर को समस्त जिलों मेें स्वस्थ्य बाल स्पर्धा, 27 सितम्बर को समस्त जिलों में गौ-शालाओं में गौ-सेवा कार्यक्रम, 29 सितम्बर को 19 एमएसएमई कल्सटर्स का शिलान्यास कार्यक्रम एवं एमएसएमई सम्मेलन और 2 अक्टूबर 2022 को स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर सभाग्रह में जिला पंचायत सीईओ  के एल मीणा, एडीएम  श्रृंगार श्रीवास्तव नेहा शिवहरे सहित जिला अधिकारी व समस्त एसडीएम वर्चुअली जुडे थे।



.........................

टिप्पणियाँ