धार जिला अस्‍पताल में मीटिंग के दौरान डॉक्‍टर व टीम के ऊपर गिरी छत की सिलिंग, हादसे में चार घायल, एक गंभीर, स‍ीएमएचओं टीम के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे

आशीष यादव, धार 

धार जिला अस्‍पताल के टीबी वार्ड में आरएमओं कक्ष की छत पर लगी सिलिंग का हिस्‍सा अचानक से भरभरा कर गिर गया। जिससे हड़कंप मच गया। जिस वक्‍त हिस्‍सा गिरा उस वक्‍त आरएमओं अपनी टीम के साथ मीटिंग कर रहे थे। आनन-फानन में टीम के सदस्‍यों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्‍हें इमरजेंशी वार्ड में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। टीम के एक सदस्‍य को गंभीर चोटो आई है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएमएचओं, प्रभारी सीएस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 


जिला अस्‍पताल के टीबी वार्ड में आरएमओं डॉक्‍टर संजय जोशी अपने कक्ष में टीबी प्रोजेक्‍ट अक्षया प्‍लस को लेकर टीम के साथ मीटिंग कर रहे थे, उनके साथ टीम में शुभम धाकड, अभय खांडलेकर, विकास वर्मा और मुकेश विश्‍वकर्मा भी मौजूद थे। टीम प्रोजेक्‍ट की जानकारी आरएमओं को दे रही थी उसी दौरान सिलिंग का एक बडा हिस्‍सा टीम के उपर गिर गया। जिससके पूरे वार्ड में हडकंप मच गया। आरएमओं सामने की और बैठे थे जिन्‍हें कोई हताहत नही हुई। आनन-फानन में लोगो की मदद से टीम के सदस्‍यों को बाहर निकाल कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है, घटना में एक सदस्‍य को गंभीर चोटे आई है जबकि अन्‍य सदस्‍यों को अंदरुनी चोटे है। घटना की जानकारी मिलेन पर सीएमएचओं शिरिश रघुवंशी, प्रभारी सीएस डॉक्‍टर जितेंद्र चौधरी सहित डॉक्‍टरों की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद सीएमएचओं ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया, साथ ही जिस कक्ष का हिस्‍सा गिरा था उसके साथ अन्‍य कक्षों को भी ताले से बंद कर दिया। 



मेंटेनेंस के आभाव में गिरा छज्‍जा 

जिला अस्‍पताल का टीबी वार्ड काफी पुराना है, साथ ही बारिश के चलते दीवारों पर पानी रिसने लगा है, कई वार्डो से पानी भी टपकता है। मेंटेनेस ना होने प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की सिलिंग में पानी के भराव के कारण हिस्‍सा गिरना बताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ