शर्म करिए यह कैसे आयोजन~~~ आस्था की आड़ में युवतियों का नृत्य फिल्मी गानों पर

 आशीष यादव, धार 

सनातनी संस्कृति की उड़ी धज्जियां, धार्मिक की जगह फिल्मी गानों पर युवतियों को नृत्य

पूरी रात धार की सड़कों पर चलित ट्राले पर युवतियों ने लगाए फिल्मी गानों पर ठुमके।

लड़कियों के ठुमके की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल



शहर में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए झिलमिल झांकियों का कारवां निकला। इस बार कहीं न कहीं संस्कृति की धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दी। श्री चिंतामन गणपति समिति छत्रपुरा द्वारा अष्टलक्ष्मी पर आधारित झांकी का निर्माण करवाया गया था। वहीं चल समारोह में संस्कृति की धज्जियां उड़ाई गई है। फिल्मी गानों पर युवतियों का डांस पूरी रात सड़कों पर हुआ है। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका दूसरे दिन जब खड़ी झांकियों को निहारने शहरवासी मंडी पहुंचे। इस दौरान श्री चिंतामण गणेश समिति छत्रीपुरा की झांकी के कुछ दूरी पर फिल्मी गानों पर युवतियां थिरकते नजर आए जो की पूरी संस्कृति की धज्जियां उड़ा रही थी। 

बता दे शहर में इस बार गुरुवार रात्रि में अनंत चतुर्दशी पर परंपरा का निर्वाह करते हुए 12 झांकी व 08 अखाड़ों का कारवां निकाला गया। इसमें झांकियों में धार्मिक संस्कृति पर देखने को मिली है। अखाड़ों में भी धार्मिक संस्कृति देखने को मिली है। नरसिंह दल अखाड़े द्वारा इस बार कष्टभंजन हनुमान पर आधारित अखाड़े का निर्माण करवाया गया था। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की है। परंतु कुछ समिति ऐसी थी जिसने सनातनी संस्कृति की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि प्रशासनिक आला अधिकारियों का भी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया। आनंद चौपाटी पर आला अधिकारियों के सामने युवतियों ने ठुमके लगाए हैं। 


विजयश्री सहित अन्य समिति में दिखी संस्कृति... चिंतामण गणेश समिति ने उड़ाई धज्जियां विजयश्री स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस बार बाबा बर्फानी की आकर्षक झांकी का निर्माण करवाया गया था। जहां संस्कृति को देखने को मिली। इतना ही नहीं समिति ने बाबा बर्फानी की झांकी के आगे चलित भंडारे का आयोजन किया था। इसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की है। वहीं दूसरी ओर श्री चिंतामण गणेश समिति द्वारा धज्जियां उड़ाई गई है। तेरे नैनों से नैना दिल को मिला ले, सहित अन्य गानों पर धज्जियां उड़ाई गई है। 


रात भर लगाए ठुमके... 

समिति ने संस्कृति की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरी रात एक चलित ट्राले पर युवतियों के ग्रुप में फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। युवतियों द्वारा जब ठुमके लगाए जा रहे थे तो कई लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किए है। वही एडीएम ने भी इन लड़कियों के फोटी व वीडियो भी लिए व झांकी के साथ चल रहे अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य को कहकर हुल्लड़ गानों पर डांस करने के लिए माना करने को कहा है वही कुछ भजनो के नृत्य करने के बाद फिर से हुल्लड़ गानों पर नृत्य चालू रहे।




माता का यह कौन सा रूप

भारतीय संस्कृति में माता और बहनों का रूप सदैव से ही शालीन रहा है किंतु इस बार चिंतामण गणेश समिती छत्रीपुरा ने झांकी तो अष्ट लक्ष्मी जी की बनाई और निकाली किन्तु साथ में निकाले गए जीवंत चल समरोह में फिल्मी गानों के बोल और नार्तिकियो के हावभाव में अश्लिलता का पुट था। जिसे देख झांकी देखने आई माता, बहनों को नजरे नीची करने को मजबूर होना पड़ा ।




ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलओं को हुई परेशानी...

भीड़ भाड़ की स्थिति होने से ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं व युवतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसकी मुख्य वजह यह है कि चलित ट्राली पर युवतियां फिल्मी गानों पर डांस कर रही थी। ट्राले के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होने से महिलाओं को निकलने में काफी परेशानी हुई है। वही कही लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा ।


जिम्मेदार करेंगे कार्रवाई

आम नागरिकों के लिए नियम कायदे रहते हैं वही इन आयोजक कर्ता द्वारा खुलेआम बाजारों जनता के बीच हुल्लड़ भरे गानों पर नचाया जाता है इसको लेकर क्या प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या फिर हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहेगा। अनंतचतुर्थी चल समारोह में झांकियों के साथ चल रहे हुल्लड़ गानों का दृश्य जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों ने भी देखा मगर तुरंत कार्रवाई नही की दो दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई।

टिप्पणियाँ