एडवांस इंटरनेशनल स्कूल में " कोविड काल के पश्चात बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं और उनका निदान" विषय पर कार्यशाला की गई आयोजित



 आज दिनांक 11 सितंबर 2022 को धनसिंह बिष्ट एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा समर्थ पार्क उमरिया स्थित एडवांस इंटरनेशनल स्कूल में " कोविड काल के पश्चात बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं और उनका निदान" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रख्यात ओस्टियोपैथ एवं कायरो प्रैक्टर डॉ. रजत सोमानी, प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट एवं आहार विशेषज्ञ डॉ. मीनल सोमानी , डॉ. विवेक शर्मा प्रोफेसर आई एम एस इंदौर,  श्रीमती सीमा शर्मा जी, निदेशक-देसी संग्रह प्रा. लि. इंदौर, श्री सतीश शर्मा मुख्य प्रबंधक देसी संग्रह प्रा. लि. इंदौर, श्री राकेश भार्गव, डायरेक्टर 'भार्गव अकैडमी' महू, शिक्षाविद, लाइफ स्किल्स कोच एवं एडवांस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन जसवंत सिंह बिष्ट, एवं एडवांस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विनीता बिष्ट उपस्थित थी।


• डॉ. रजत सोमानी ने पालकों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों को खाना खिलाने वक्त मोबाइल देने से हम उनके दिमाग की प्रोग्रामिंग गलत तरीके से कर रहे हैं। जिसके दुष्परिणामों में बच्चों का असामान्य व्यवहार एवं आक्रामक रवैया प्रमुख है। डॉ सोमानी ने बताया कि बच्चों के लिए फास्ट फूड एवं प्रोसैस्ड फूड किसी जहर से कम नहीं है। क्योंकि इन्हें लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इसमें एसिडिटी रेगुलेटर एवं अन्य स्टेबलाइजर मिलाए जाते हैं।

इस प्रकार के खानपान की वजह से कम उम्र से ही बच्चों में कई बीमारियां देखी जा रही हैं।


• डॉ. मीनल सोमानी ने बताया कि बच्चे हमारा ही अनुसरण करते हैं। अगर हम स्वयं पर नियंत्रण कर अपने बच्चों को समय दें एवं उनके साथ दैनिक जीवन की छोटी-छोटी रचनात्मक क्रियाकलापों में भागीदारी करें तो इसके बहुत सुखद परिणाम आ सकते हैं।


• श्री सतीश शर्मा जी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक रवैया एवं कृतज्ञता का भाव दिखाएं l 


• श्रीमती सीमा शर्मा जी ने कहा कि जीवन प्रबंधन की शुरुआत अपने बच्चों एवं परिवार से ही की जा सकती है।


• शिक्षाविद डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि बच्चों को समझाने से पहले समझने की जरूरत ज्यादा है।


• लाइफ स्किल्स कोच जसवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि अगर हम बच्चों को छोटी-मोटी परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे तो वह प्रॉब्लम सॉल्वर कैसे बनेंगे?


कार्यशाला का संचालन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विनीता बिष्ट ने किया एवं आभार श्री राकेश भार्गव जी ने माना। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
Mehndipur Balaji temple town- Importance and Challenges
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पातालपानी में रंगोली के माध्यम से अनोखी श्रद्धांजलि
चित्र
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मूरत लोधी हत्याकांड के हत्यारे अखलेश राय से बदला लेने पुत्र भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी ने चलाई थी गोली, सभी आरोपियों का हुआ खुलासा , 4 गिरफ्तार , दो फरार
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र