आशीष यादव, धार
जिले की राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था मर्यादित राजगढ़ के बकायादारों से वूसली की प्रक्रिया की जा रही है। इसके तहत बड़े बकायादार मनोज गौतम व ओमप्रकाश गौतम से लोन की 3 करोड़ 26 लाख 62 हजार 842 रुपए की वसूली ब्याज सहित की जाना है। इसके लिए बैंक में गिरवी धरमपुरी के चिक्ट़यावड़ में मौजूद 5.096 हेक्टेयर जमीन की नीलामी की जाना प्रस्तावित है। नीलामी से पहले बकायादारों को रकम जमा करने के लिए मौहलत दी गई थी, जो खत्म हो गई है। इस कारण अब धरमपुरी तहसीलदार संजय शर्मा द्वारा जमीन नीलामी के लिए विक्रय की उद्घोषणा जारी कर दी है। साथ ही जमीन की नीलामी 19 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है। नीलामी से पहले बोली में शामिल होने के लिए संबंधित खरीदारों को 25 प्रतिशत राशि डीडी के जरीए जमा करवाना होगी।
ध्यान रहे बकायादारों की जमीन कुर्क करने के आदेश धार तहसील कोर्ट ने जारी किए थे। बकायादार गौतम बंधुओं पर संस्था का 2 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपए लोन बकाया है। इसकी वसूली के लिए 19 अक्टूबर को नीलामी की उद्घोषणा जारी की गई है। जमीन को नीलाम कर लोन की ब्याज सहित राशि 3 करोड़ 26 लाख 62 हजार 842 रुपए की वसूली संस्था के पक्ष में की जाना है।
चिक्टयावड़ में है जमीन
बकायादार गौतम बंधुओं धरमपुरी के चिक्ट्यावड़ मौजूद है। श्री राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था मर्यादित राजगढ़ के पास यह जमीन गिरवी है। इसके तहत धरमपुरी के चिक्ट्यावड़ स्थित भूमि खसरा क्रमांक-201, 202/2, 271, 278 कुल रकबा 5.096 हेक्टेयर डायवर्शन भूमि पर 20 बॉय 32 कुल 640 वर्गफीट व 30 बॉय 32 कुल 960 वर्गफीट सहित कुर्क कर ऋण राशि की वसूली की जाएगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें