मांडू को बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन अवार्ड

 आशीष यादव, धार

मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल "मांडू" को बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने इसे मांडू सहित धार ज़िले के लिए गर्व का विषय बताया है। आउटलुक ट्रैवलर द्वारा, द लीला पैलेस, नई दिल्ली में ओयोजित 19वें वार्षिक आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स में पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने पुरस्कार ग्रहण किया। श्री विश्वनाथन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश के हेरिटेज डेस्टिनेशन को यह अवार्ड मिलना अत्‍यंत ही गौरव का विषय है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और पर्यटन मंत्री उत्तराखंड श्री सतपाल महाराज तथा विभिन्‍न राज्यों के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स दिया गया। इस वर्ष पुरस्कारों का निर्णय एक शोध एजेंसी द्वारा किए जा रहे एक यात्रा सर्वेक्षण तथा जूरी सदस्यों द्वारा प्रतिक्रियाओं की जांच के आधार पर किया गया।  



टिप्पणियाँ