सरपंच व पंचों ने शपथ लेकर ग्राम पंचायत की कमान संभाली, गाँवो में विकास के लिए ली गई शपथ

आशीष यादव, धार 

अनारद जिले में अब विकास के लिए चुने गए प्रतिनिधियों के सामने उनसे की गई उम्मीदों पर खरा उतरने का समय आ गया है गुरुवार को जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत अनारद में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और पंचों का गुरुवार को भारत माता, मां सरस्वती , महात्मा गांधीजी, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी, के चित्रों पर माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित सरपंच रतनलाल वसुनिया, उपसरपंच मोमिन खा सहित 10 वार्ड पंचों को पंचायत सह सचिव राहुल यादव द्वारा शासन निर्देशानुसार पदभार ग्रहण करवाकर शपथ दिलाई गई। पूर्व सरपंच चंदाबाई वसुनिया ने निर्वाचित सरपंच रतनलाल वसुनिया को चार्ज सोपा। इस अवसर पर सरपंच रतनलाल वसुनिया ने बताया कि जिस तरह गांव की जनता ने अपना मताधिकार देकर पुन: मुझे सरपंच चुना में विश्वास दिलाता हूं कि गांव के विकास के लिए हर वर्ग की समस्या का निराकरण करुगा और विकास कार्य को निरंतर आगे ले जाऊंगा साथ ही

सभी पंचों को बधाई देते हुए अपने वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने व वार्ड के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।

 शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूजा आशीष यादव, साबीरा बी सलामुद्दीन, मानाबाई परमांनद,शारदा बाई प्रकाश, शारदा सुभाष, सुमेर वसुनिया, रवि कचरू, सुखराम गणपत, सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कर्मचारी व अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के. एल ठाकुर, पशु चिकित्सक अधिकारी आर. एस सिसोदिया, प्रधान अध्यापक राजेंद्र सक्सेना, महेश मालवीय, शिक्षक सुदामा शर्मा, उपस्वास्थ केंद्र कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अतुल राठोड़, एएनएम कुसुम वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता शर्मा, चंदा गामड़, प्रियंका यादव, आशा कार्यकर्ता मंजु परमार,वाटर में गुलाब सोलंकी, कोटवार ओम प्रकाश बोडाना उपस्थित थे। 



टिप्पणियाँ