भारत के राष्ट्र गौरव को बढाने वाले प्रत्येक सद्-कार्य का संघ स्वागत करता है


प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2022 को प्रातः 8:00 बजे  "अर्चना" कार्यालय इन्दौर , में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  ध्वजारोहण का कार्यक्रम डाॅ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में होगा ।

अर्चना कार्यालय में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर  ध्वजारोहण होता है तथा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाता है , यह सभी की जानकारी में है ।

समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि शहर कांग्रेस के कतिपय नेता अर्चना कार्यालय पर तिरंगा भेंट देने आने वाले हैं ।

कार्यालय सभी के लिए खुला है, और स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत *घर घर तिरंगा* अभियान में राष्ट्र ध्वज लेकर  अर्चना आने वाले बंधुओं का तो विशेष स्वागत है ।

डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव श्री राकेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से बात कर अर्चना कार्यालय में प्रतिवर्ष लगने वाले आकार का ही ध्वज प्रदान करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के गांधी भवन कार्यालय के लिए भी एक तिरंगा ध्वज भेंट किया जायेगा । अपेक्षा है कि अर्चना संघ कार्यालय से प्राप्त तिरंगा कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन पर आरोहित किया जायेगा ।

साथ ही स्वराज अमृत महोत्सव  के अंतर्गत 14 अगस्त को सायंकाल होने वाले *दीपोत्सव* के लिए 5-5 दीपक मय बाती व तेल सभी आगंतुक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जायेगा । 

श्री राकेश यादव ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय पर्व व राष्ट्रीय ध्वज को लेकर क्षुद्र राजनीति नहीं कर रहे हैं । समाचार पत्रों के स्थान पर यदि वे सीधे बातचीत करते तो अधिक उपयुक्त होता।

उन्होंने याद दिलाया की कुछ वर्ष पूर्व भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण यादव भी अर्चना कार्यालय ध्वजारोहण के लिए आये थे। तब भी अत्यंत सौहार्द व गरिमा के साथ सभी ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए थे व राष्ट्र गान गाया था।

हमें यह दृढ़ विश्वास है कि हर भारतीय , राष्ट्र ध्वज व राष्ट्रीय पर्वों पर एकजुट होता ही है। 


टिप्पणियाँ