रूपमति-जहाज महल व बाग गुफाओं को निहारने आने वाले पर्यटकों का स्वागत करती है छलनी हो चुकी सडक़ें, खराब सडक़ों के कारण परेशान होते है पर्यटक, अब पीडब्ल्यूडी बनाएगी इन सडक़ों को

 आशीष यादव, धार 

शासन ने जारी की सडक़ों के नवनिर्माण की मंजूरी, करोड़ों रुपए में होगा निर्माण  

पर्यटन नगरी मांडू सहित जिले के अन्य पुरातत्विक धरोहरों व ऐतिहासिक इमारतों को निहारने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को खराब सडक़ से जद्दोजहद करना पड़ती है। सडक़ों की स्थिति खराब होने के कारण पर्यटक परेशान होते है। इस कारण लोगों की आवाजाही का ग्राफ भी कम होता है। खासतौर पर मांडू में सबसे ज्यादा पर्यटकों की आवाजाही रहती है। ऐसे में सडक़ों की स्थिति सुधारने की जरूरत है। हालात यह है कि जो सडक़ एक वर्ष पहले बनी थी, वह भी छलनी हो चुकी है।  

इस कारण अब नए सिरे से लोक निर्माण विभाग के जरीए प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों तक पहुंचने वाली सडक़ों को बनाने के लिए कवायद की जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृत कर विभाग की तरफ से १ अगस्त को सडक़ों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इससे इन खराब सडक़ों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।  

पांच प्रमुख सडक़ों को मंजूरी  

पीडब्ल्यूडी भोपाल द्वारा पर्यटक केंद्रों व इमारतों तक पहुंचने वाली प्रमुख सडक़ों को सुधारने के लिए पांच सडक़ों को मंजूरी दी गई है।  

इनमें चार मांडू की सडक़े है। इनमें मांडू में रानी रूपमति से मीरा की जीरात वाले १.१० किमी के हिस्से के लिए १५२.३७ लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। इसी तरह रानी रूपमति महल मांडू के पीछे वाले ०.१७ किमी मार्ग के लिए ३०.०३ लाख रुपए, लुन्हेरा मांडू से मालीपुरा तक १.५८ किमी मार्ग के लिए २१०.२५ लाख रुपए मंजूर किए गए है। वहीं मांडू की जामा मस्जिद से जहाज महल तक ०.९५ किमी मार्ग के लिए ८१.३१ लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।  

बाग गुफा पाथ-वे को मंजूरी  

इसी तरह बाग गुफा पहुंचाने वाले मार्ग को भी प्रशासकीय मंजूरी जारी की गई है। बाग गुफा जाने वाले ३.२० किमी लंबे मार्ग को बनाने के लिए २४९.९५ लाख रुपए मंजूर किए है। बाग गुफा पांडव कालीन ऐतिहासिक इमारत है। राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन इस इमारतों को देखने के लिए भी लोग बाग पहुंचते है। जहां खराब सडक़ के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। सडक़ निर्माण के लिए लंबे अरसे से प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Mistral Unveils AI Enabled Direct RF family of Products Powered by Altera’s latest Agilex™ 9 FPGAs and SoCs
चित्र
Indian Temple which Deserves Much More than Leaning Tower of Pisa, One of the Seven Wonders
चित्र
पत्रकार लोकेंद्र सिंह थनवार लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का नवगठन
चित्र