स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया धार केन्द्र की प्रभारी द्वारा बच्चियों से पैर दबवाने का वीडियो हुआ वायरल

 आशीष यादव, धार 

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक सुविधाएं मुहैया करवा रही है पर इन सुविधाओं पर खिलाड़ियों की बजाय उनकी कोच और अधिकारियों का इतना दबदबा रहता है कि खिलाड़ी उन माकूल सुविधाओं के लिए जो की उनका वाजिब हक है को पाने के लिए और मैडम की नाराजगी से बचने के डर से खेल संस्थानों के अधिकारियों के पांव दबाने के लिए मजबूर हो रहें हैं। 

ऐसा ही कुछ हो रहा है धार के जेतपुरा में स्थित सांई सेन्टर में देखने को मिला जहां की प्रभारी आधिकारी और कोच खिलाड़ियों को मैदान पर खेले की बारीकी बताने की बजाय उनसे अपने हाथ पैर दबवा कर प्रोत्साहित करते नजर आ रही है । यह मामला सामने आया है वायरल हो रहें एक नहीं अनेक ऐसे वीडियो से जिसमें शैय्या पर लेटी महिला अधिकारी और कोच दो तीन खिलाडियो से अपने हाथ पैर दबवाते दिखाईं दे रहीं हैं।

धार में स्थित साईं सेंटर में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण के लिए देश भर से खिलाड़ी आते हैं और साईं सेंटर में रहकर अपने खेल में निखार लाते हैं। किन्तु खेल में निखार निरंतर प्रेक्टिस करने से ही आता हैं न की अधिकारियो की सेवा चाकरी से। साई सेंटर के मजबूत खिलाडियों की यह मजबूरी अधिकारियो के पांव तो मजबूत कर रही हैं पर खिलाडियों को कमज़ोर बना रही है। धार के साईं सेंटर में ऐसा ही चलता रहा तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना बदतर हो जायेगा की प्रतियोगिताओं में उन्हे हार कर शर्म से सर झुकाना पड़ेगा । 

इस बारे में जब केंद्र की प्रभारी और वीडियो में दिख रही शर्मिला तेजावत जी से बात की तो उन्होंने कहा, "यह वीडियो 4 से 5 माह पुराना है और यह तब का है जब कैंसर से ठीक होने के बाद भी काफी कमजोर हो गई थी और उन्हें क्रैंप्स भी आते थे। गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए बच्चियों ने आगे होकर कहा था कि वह पैर दबा देंगी इसलिए मैंने पैर दबवाए थे। पता नहीं क्यों उन्हीं बच्चियों में से किसी ने इस वीडियो को बनाया और वायरल कर दिया।



टिप्पणियाँ