आशीष यादव, धार/अनारद
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर व गांव में नित्य दिन विभिन्न विद्यालयों, स्वयंसेवी संस्था,राजनीतिक दलों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने का सिलसिला अनवरत जारी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को धार जनपद की ग्राम पंचायत अनारद में शासकीय माध्यमिक स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई रैली में छोटे-छोटे बच्चों अपने-अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे इससे पूर्व रैली को ग्राम पंचायत के सरपंच रतनलाल वसुनिया, पंचायत सह-सचिव राहुल यादव, प्रधान अध्यापक राजेंद्र सक्सेना, सहायक प्रधान अध्यापक महेश मालवीय, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर अतुल राठौड़,ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इधर लबरावदा भी निकली यात्रा
तिरंगा यात्रा में विशेष सहयोग में ग्राम के वरीष्ठ ओम प्रकाश वकील साहब, उत्सव ट्रेक्टर धार, रूपसिंह सिसोदिया, MBA चाय वाला परिवार की और से सोहन जी बिल्लोरे, सीताराम जी पाटीदार एवं प्रकाश जी पटेल की और से रैली एवं घरो पर लगाने के लिए 50-50 झंडे निशुल्क उपलब्ध करवाए गए।।सरपंच विनोद मावी उपसरपंच सोहन पटेल,सचिव कपिल खैर रैली गांव में भ्रमण कर विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर शिक्षक सुदामा शर्मा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रियंका यादव ,ललिता शर्मा, चंदा गामड़ , सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें