पेडमी गौशाला में शल्यक्रिया शिविर आयोजित


 पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पेड्मी स्थित देवी अहिल्या माता गौशाला में शनिवार को एक  शल्यक्रिया शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गंभीर रूप से पीड़ित तीन गायों में सींग के कैंसर की शल्य क्रिया एवं चार फैक्चर ग्रस्त गायों का प्लास्टर कर सराहनीय कार्य 

किया। यह शिविर डॉ बी.पी. शुक्ला निर्देशक क्लीनिक के मार्गदर्शन में डॉ अतुल परिहार के नेतृत्व में गठित दल जिसमें स्नातकोत्तर एवं इंटर्नशिप छात्र-छात्राएं दिलशाद,विशाल कौशिक, अनिता, कुँवरदीप, गौरव व श्रद्धा के सहयोग से सम्पन्न हुआ।अधिष्ठाता डॉ आर. के. जैन ने बताया कि विगत वर्ष नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ सीता प्रसाद तिवारी ने भ्रमण के दौरान इस गौशाला को पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू द्वारा गोद लेने की घोषणा की थी। तभी से महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर गौवंश में रोगों के निदान हेतु इस प्रकार के शिविर निरंतर  लगाए जाते हैं तथा गौशाला में आने वाले असहाय, लावारिश गौवंश का महाविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाता है।







टिप्पणियाँ