3 किलो मीटर लम्बी वाहन रैली हजार में थे हिंदू समाज के लोग, हिन्दू जागरण मंच धार जिला के तत्वाधान में विशाल हिन्द की सेना मैदान में

आशीष यादव, धार 

रविवार को धार शहर एक ऐतिहासिक भगवा वाहन रैली का साक्षी बना। हिन्दू जागरण मंच जिला धार के तत्वाधान में "हिन्द की सेना" के नाम से करीब दस हजार दोपहिया वाहनों, डीजे की गाड़ियों के साथ धार जिले के आठ थाना इकाइयों मैं शामिल डेढ़ सौ गांव के लगभग 18000 युवा कार्यकर्ता इस यात्रा मैं शामिल हुए जिसने पूरे धार जिले को भगवामय कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में परम पूजनीय 1008 श्री नर्मदा नंद जी बाप जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटू शास्त्री वरिष्ठ पत्रकार, मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के प्रांत संगठक राजेश भार्गव, वरिष्ठ प्रांत पदाधिकारी आशीष जी बसु हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।

इस यात्रा की विशेष बात यह थी कि 100- 100 वाहनों की एक-एक वाहिनी बनी, कुल 100 वाहिनी बनी और हर एक वाहिनी का नेतृत्व एक वीरांगना बहन कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह यह संदेश दे रही है की हिंदू समाज की वीरांगना किसी से कम नहीं है। इस यात्रा में शामिल हुई 9000दोपहिया वाहनों के लिए ₹10 पंजीयन शुल्क लेकर एक भगवा ध्वज प्रदान किया गया जिससे यात्रा में शामिल सभी गाड़ियों ने पूरे शहर को भगवा रंग मे सराबोर कर दिया।

यात्रा मैं कई युवा हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर लिखा हुआ था POK हमारा है, हिंगलाज, ढाकेश्वरी, मानसरोवर हमारा है।

इस यात्रा में डेढ़ सौ गांव से शामिल हुए करीब 18 हजार कार्यकर्ताओं के लिए भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था 20 स्थानों से कि गयी। हिंद की सेना कि यह यात्रा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उदय रंजन क्लब पर संपन्न हुई।

मंच संचालन सोनू जी गायकवाड ने किया।

सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत धार जिला संयोजक हरि सिंह रघुवंशी, हिंद की सेना यात्रा संयोजक बंशी जाट, लोकेश जी यादव, अंशुल शर्मा ने किया। 



टिप्पणियाँ