आशीष यादव, धार
पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर जोन राकेश गुप्ता इंदौर के द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन व थानों का निरीक्षण किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में निर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हॉल , पुलिस लाइन परिसर स्थित शीतला माता मंदिर , फिजियोथेरेपी सेंटर एवं टेनिस ग्राउंड का उद्घाटन व वृक्षारोपण किया जावेगा।इसके साथ ही जिले के 11 थानों को आई एस ओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें थाना यातायात,थाना अमझेरा,थाना डही,थाना गंधवानी, नालछा, थाना राजोद,थाना तिरला, थाना सरदारपुर,थाना कोतवाली, थाना पीथमपुर,नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीथमपुर शामिल है।
इसके अतिरिक्त कारम डैम ड्यूटी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार,नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे,रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी , नोगाव टीआई आंनद तिवारी, समीर पाटीदार, कमल पंवार व जिले के समस्त उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित रहें |
आई जी राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आईएसओ सम्मानित हुए सभी थानों को बधाई दी। पीथमपुर सी एम पी ऑफिस को भी iso अवार्ड मिला उस बात पर आई जी ने सन 2009 10 की स्थिति बताई की उस समय पीथमपुर में रहने के लिए स्थान भी नही होता था वह पदस्थ अधिकारी को रहने के लिए रेस्ट हाऊस एक मात्र स्थान था।
पुलिस लाइन में खेल व स्वाथ्य से सम्बन्धित सबसे अधिक सुविधा धार पुलिस लाइन में ही है प्रदेश में किसी भी पुलिस लाइन में खेल के लिए 1 या 2 ही मैदान है धार पुलिस लाइन में 3 मैदान होना तथा बाहर के खिलाड़ियों को यहां खेलने की अनुमति होना देना सबसे बड़ी उपलब्धि बता कर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी आई जी ने चुटकी लेते हुए कहा कई बार पुलिस लाइन में ऐसे आर आई साहब आ जाते है जो कह देते है की यहां लाइन के अलावा अन्य कोई नही खेलेगा। परंतु धार पुलिस लाइन सभी सुविधा होकर बाहर की जनता छोटे बच्चो को था खेलने की अनुमति देना एक मिसाल है आई जी राकेश गुप्ता ने कहा की धार का नाम पूरे देश ही नही विदेश में भी टेनिस में प्रथम स्थान पर है अमूमन धार से टेनिस खेलने जाने वाले खिलाड़ी विदेश में भी प्रथम व द्वितीय स्थान पर आते है और भारत का नाम रोशन करते है धार में 3 टेनिस कोर्ट हों गए है इस पर पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की।
धार पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिबंधित डिस्पोजल को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पानी पीने के लिए विशेष तांबे के पात्र व लोटे का उपयोग किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें