आशीष यादव, धार
शहर के चिटनिस चौक स्थित मकान की खुदाई में निकली सोने की गिन्नियों के मामले की जांच के लिए पुरातत्व विभाग इंदौर की टीम सोमवार को धार पहुंची। इंदौर संग्रहालय के अध्यक्ष और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर उस स्थान की खुदाई करवाई जहां से सोने की गिन्नी निकली थी। करीब आधे घंटे से ज्यादा खुदाई की गई। लेकिन कोई खास उपलब्धि नहीं मिल पाई है। तहसीलदार विनोद राठौर की मौजूदगी में खुदाई करवाई गई। खुदाई के चलते कोतवाली टीआई समीर पाटीदार सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
दरअसल सोने की गिन्नियां निकलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने मकान की खुदाई बंद करवा दी थी। इसके बाद पहली बार पुरातत्व विभाग द्वारा मौका मुआवना किया गया। इंदौर संग्रहालय से आशुतोष महाशब्दे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आधे घंटे खुदाई की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गौरतलब है कि जन्माष्टमी पर मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को मकान से 86 सोने की गिन्नियां मिली थी, जिसे सभी ने आपस में बांट लिया था। लेकिन इस बीच पुलिस को सूचना मिली और मामले का भंडाफोड़़ हो गया। इसके बाद पुलिस ने इन गिन्नियों को जब्त कर मामले का खुलासा किया था। इन गिन्नियों की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए आंकी गई है।
खुदाई में मिला मिट्टी का करवां
सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे खुदाई शुरु करवाई गई। करीब आधे घंटे खुदाई के बाद मिट़टी का एक करवां बाहर निकला। ऐसे में तुरंत अधिकारी हरकत में आए। लेकिन उसमें सिवाए कोयले के अलावा कुछ नहीं निकला। एक घंटे खुदाई के बाद काम बंद करवा दिया गया और टीम लौट गई। इधर खुदाई की सूचना मिलने के कारण ब़ड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे।
पुरातत्व विभाग सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि खुदाई और सोने की गिन्न्यिों को लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। खुदाई के दौरान मिली सोने की गिन्नियां मुगलकालीन बताई जा रही है। संभवत यह 14वीं शताब्दी की हो सकती है। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि यह धार स्टेट की है। अब पुरातत्व विभाग भोपाल की रिपोर्ट में ही इसका खुलासा होगा।
आरोपियों को मिली जमानत
गढ़ाधन निकालकर आपस में बंदरबांट करने वाले हिम्मतगढ़ के सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की पुलिस रिमांड मांग रही थी। लेकिन जमानती केस होने के कारण आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें