सीएमएचओ का वाहन सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार, बीएमओ सहित तीन घायल, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

आशीष यादव, धार 

ग्राम बोधवाडा के समीप फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, वाहन में कुल तीन लोग सवार थे। जिन्हें भी चोट आई हैं, इस वाहन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का ही एक और वाहन अन्य कर्मचारी को लेकर धार आ रहा था। जिसके माध्यम से ही घायल धार जिला अस्पताल पहुंचे, इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद ही कलेक्टर डॉ पंकज जैन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर तीनों घायलों का एक्सरे करवाने के साथ ही प्राथमिक उपचार दिया गया है। तीन घायलों में तिरला के बीएमओ डॉ एके पटेल को कंधे पर फ्रैक्चर होने के चलते भर्ती कर लिया गया है।  

दअरसल कलेक्टर बुधवार दोपहर को तिरला जनपद क्षेञ के निरीक्षण पर थे, इस दौरान कलेक्टर के साथ क्षेञ का प्रशासनिक अमला भी मौजूद था। दो घंटे चले निरीक्षण के बाद कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला धार की ओर लौट रहा था। इस दौरान तिरला अस्पताल पर सीएमएचओ डॉ शिरिष रघुवंशी कुछ देर रुक तथा थोडी देर बाद ही धार कार्यालय आने के लिए अपने वाहन से निकले। सीएमएचओ रघुवंशी के साथ तिरला के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एके पटेल सहित वाहन चालक राजू शिवले आ रहे थे। तिरला फोरलेन पर सीएमएचओ का वाहन क्रमांक एमपी-11 सीसी-4229 के पास में एक ट्रक चल रहा था, तभी चालक राजू ने वाहन आगे निकालने का प्रयत्न किया तो ट्रक ने दूसरी ओर गाडी दबाई। इसी दौरान वाहन चालक का स्टेरिंग पर से नियंत्रण हट गया व वाहन पांच पलटी खाते हुए खेत में जाकर उलट पलट गया। खेतों पर मौजूद ग्रामीण सबसे पहले मदद के लिए वाहन के पास आए थे, जिसके बाद कांच की ओर से तीनों को बाहर निकाला गया था। इसके बाद सीएमएचओ सहित वाहन में सवार दोनों को निजी वाहन से धार लेकर पहुंचे थे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग का अमला जिला अस्पताल में सीएमएचओ सहित बीएमओ को देखने पहुंचा था। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र