आशीष यादव, धार
विद्यालय, अस्पतालों, बाजार पेट्रोल पम्पों, जैसी एक्सीडेंट्स संवेदी जगहों पर स्पीड ब्रेकर, सूचना बोर्ड एवं रोड मार्किंग करवाई जाए।मवेशियो के सींगों और गले में रिफलेक्टर लगाया जाए। जिससे वाहन चालको को वह दिख सके। सड़क निर्माण विभाग अपने मार्गो में शोल्डर को सही करे। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि सड़को पर स्पीड ब्रेकर मानक स्तर के हो, साथ इसके स्थान पर रम्बल स्प्रिट का उपयोग किया जाए। सभी रैलिंग पुलियाओं पर रिफलेक्टर को लगाए। सभी सर्विस रोड, लिंक रोड से अतिक्रमण हटाय जाए। साथ ही इसमें की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी दे। नगर की आर्दश सड़क पर अधिक स्पीड से चलने वाले वाहनों पर चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। सभी मार्गो पर जहॉ रॉग साईट पार्किग की जा रही है उन पर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करें
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम, भास्कर मालवीय,ज्ञानेंद्र वैश्य ,निशिकांत शुक्ला ,शेरसिंह कलेश,राजेश बरवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें