अधिकारी ने किया पुलिया का किया निरीक्षण : बस हादसे के बाद चंबल नदी के पुलिया की ओर गया ध्यान गड्ढे , टूटी रैलिंग रिपेयर की जायेगी

आशीष यादव, धार 

लगातार हादसों के बाद विभागों ने पुल पूलिया के निरक्षण चालू कर दिए है वही महू - नीमच हाईवे पर स्थित घाटाबिल्लौद क्षेत्र में चंबल नदी पर बने पुलिया की टूटी रैलिंग को फिर से ठीक करने का कार्य शुरू होगा । पुलिया पर कई बड़े जानलेवा गड्ढे हो चुके है । बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से वाहन चालकों को इस रास्ते से निकलने में परेशानियों का सामना कराना पड़ता है । यहां कई मर्तबा वाहन पलटने जैसे हादसे भी हो चुके हैं । ऐसे में इन गड्ढों की मरम्मत को लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया , जिसके बाद पत्र जारी कर संबंधित ठेकेदार को गड्ढों का भराव कर सुधार के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही लेबड - मानपुर हाईवे का भी निरीक्षण किया गया , इस रास्ते पर भी इसी प्रकार की स्थिति होने पर बुधवार से ही पैचवर्क करते हुए सुधार शुरु कर दिया गया है । एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुसार दोनों ही मार्ग पर एक सप्ताह के अंदर सुधार कार्य हो जाएंगे । टूटी रेलिंग भी बदलेगी , ताकि हादसे रुके दरअसल खलघाट में स्थित संजय सेतु पुलिया पर हुए बस हादसे के बाद जिले के सभी पुल , पुलियाओं की जानकारी जुटाई जा रही हैं , जिसमें से चंबल नदी पर बनी पुलिया की रेलिंग की स्थिति जीर्णशीर्ण होने की बात सामने आई है । यहां पर गड्ढों की रिपेयरिंग के साथ ही अब टूटी हुई रेलिंग भी बदली जाएगी , इस पुलिया के रख - रखाव का जिम्मेदारी एमपीआरडीसी के पास थी , ऐसे में बस हादसे के बाद इस ओर भी अधिकारियों ने सुध ली है । अब नई रेलिंग लगेगी , ताकि हादसों को रोका जाए । प्रोजेक्टर इंजीनियर दिनेश पाटीदार के अनुसार चंबल नदी पर बने पुलिया का निरीक्षण किया गया हैं , दोनों हाईवे पर हो रहे गड्ढों का भराव किया जा रहा है । साथ ही टूटी हुई रेलिंग को भी बदला जा रहा हैं , ठेकेदार को एक सप्ताह में ही काम करने के निर्देश दिए गए है । 




टिप्पणियाँ