9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2022 के आयोजन के लिए विशेष मीटिंग जय आदिवासी युवा शक्ति संघठन ( जयस ) महू द्वारा महामानव क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील कर्मभूमि पातालपानी के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई जिसमे सिमरोल,घुसीखेड़ा, सेंडल, मेंडल, राजपुरा, उमठ, बैंका, रसकुंडियां, कालाकुंड, चोरल, शूर्तिपुरा, न्यू गुराडिया, मेंमदी, बगोदा, भगोरा चोरड़िया, गांगल्याखेड़ी, मांगलिया, पिपलिया, बड़ीजाम, घोड़ाखुर्द, बुरालिया, चोरल डेम, मैन, छोटीजाम, छापरिया, रायकुंडा, खुर्दा, खूर्दी, कनेरिया कसीखो, नाहरखेडी, गोकलियाकुंड, रामपुरिया, मानपुर, कालीकिराय, कोलानी, खेड़ी सीहोर, शेरपुर, नयापुरा, जुलवानीय, झाफराबाद, सागलाखाली कांकरिया, गोलखेड़ा, यशवंत नगर, जानापाव कूटी, हासलपुर, भिचोली, नांदेड़, सीतापाठ, पांजरिया,जामली, पीथमपुर, गवली पलासिया, न्यू महू, हरसोला ,आदि गांवों से मीटिंग में समाज जन उपस्थित हुए। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई
*समाज जन द्वारा यह निर्णय लिया जिसमे शराब पीकर आना, उड़ दंग मचना , तलवार, बंदूक, चाकू, आदि को प्रतिबंध लगाया गया हैं
*एवम् अपने सांस्कृतिक वेशभूषा और परंपरागत हत्यार जैसे तीर कमान, और फालिया को समाज द्वारा मंजूरी दी गई हैं।
*और वाहन रेली में कोई भी एक गाड़ी पर 3 सवारी पर प्रतिबंध हैं।
*ऐसी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है जो फटाके फोड़ती है
महू जयस द्वारा समाज की सहमति से यह निर्णय लिया गया हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ महू में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकार आकाश कोहली और महू जयस अध्यक्ष भीमसिंह गिरवाल ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें