खलघाट में नर्मदा में गिरी यात्री बस कही यात्री घायल हुए

आशीष यादव, धार 

इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही महाराष्ट्र परिवहन की यात्री बस धामनोद के खलघाट संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी अभी तक 2 यात्रियों को बाहर निकाला गया है जिनकी स्थिति चिंताजनक है जिन्हें एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया ।मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलघाट पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं। वही कही यात्री का अभी पता नही स्थानीय लोगो व पुलिस व रेस्कयू टीम की मद्दत लेकर यात्रियों को निकला जा रहा है अभी 4 यात्रियों की मौत सूचना मिली है वही दो व्यक्तियों को बाहर निकाला है। बस का नंबर Mh40 N 9848 है जिसमे से अभी तक 13 लोगों के शव निकाले गए हैं।








टिप्पणियाँ