हम फाउंडेशन भारत समर्पण शाखा द्वारा इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल के सहारा वार्ड जहां ऐसे मरीज आते हैं जिन्हें उनके घर वाले छोड़ जाते हैं अथवा सड़क के किनारे बीमार अवस्था में पड़े रहते हैं उनको 108 गाड़ी के माध्यम से यहां लाया जाता ह जो मानसिक रूप से बीमार रहते हैं जिन की सेवा के लिए कोई नहीं होता ऐसे मरीजों का यहां इलाज होता है समर्पण शाखा द्वारा जिसमें सदस्यों के सहयोग से वहां पर मरीजों की जरूरत के सामान जैसे कपड़े साबुन तेल कंगी आदि सामान दीया साथ ही साथ उन्हें नाश्ता भी कराया जिससे वह प्रसन्न हुए एवं शाखा सदस्यों को शुभाशीष भी दिया कार्यक्रम में कार्यक्रम में एम वाई हॉस्पिटल से सीमा जी एवं उनकी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ वहा के नर्सिंग ऑफिसर सीमा जी ने बताया वहा केसे वो इन मरीजों के सेवा करते ह यही नही इनके स्वस्थ होने पर जिनके परिवार वालो से संपर्क होते ह तो उन्हे घर चुडवाते ह जिनके परिवार नही उन्हे आश्रम छोड़ते ही इस नेक कार्य में प्रांतीय महासचिव सजनी कलोसिया समर्पण शाखा अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल कोषाध्यक्ष ज्योति जयसवाल अशोक धोलपुरे उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष शिल्पिशुक्ल सहसचिव उमा शर्मा और महामंत्री किरण श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।
हम फाउंडेशन भारत समर्पण शाखा द्वारा किया गया एम वाई हॉस्पिटल के सहारा वार्ड में जरूरत की चीजों का किया गया वितरण
• Rajesh Jauhri




addComments
एक टिप्पणी भेजें