आदिवासी समाज ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मानपुर/ महू 

आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को दोपहर को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अवकाश घोषित करवाने के लिए मानपुर नायब तहसीलदार टप्पा मानपुर पहुंचकर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में मांग की गई कि यू एन ओ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे देश के आदिवासी अपनी अस्मिता, अस्तित्व, संस्कृति व जल जंगल जमीन के संवैधानिक अधिकारों पर गहन चिंतन करते हैं वह पूर्व के वर्षों के मुकाबले उनके जीवन स्तर में क्या सुधार आया आदि को लेकर एक जाजम एक मंच पर बैठकर मंथन करते हैं अगर शासकीय अवकाश घोषित होगा तो अधिकारी कर्मचारी भी इस दिवस पर परिवार सहित सम्मिलित होंगे । ज्ञापन का वाचन जयस प्रभारी महू मनोज वास्केल ने किया। इस दौरान डॉ हेमंत हिरोले भीम सेना संयोजक मध्य प्रदेश, नारी शक्ति मोनिका सोलंकी, भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना के जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया भील, BTP इंदौर जिला अध्यक्ष प्रकाश बारुड़ भील, जयस् भगोरा पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश निनामा, बिरसा ब्रिगेड के रंजीत मकवाना, मनोज सिंगारे जितेंद्र निनामा, सूरज दसाना, BTP कार्य अध्यक्ष नारायण वसुनिया, आदि विभिन्न संगठनों के ग्राम पंचायत यशवंतनगर, गोलखेड़ा, रोल काकरिया, कालीकीराई, अंबाडा, खुर्दा, खुर्दी राय् कुंडा, रामपुरिया, सोनारियाकुआं, गोंडकुआं पीथमपुर आदि गांव के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 




टिप्पणियाँ