राष्ट्रप्रेम व राष्ट्राभिमान की भावना के साथ मनाया जाएगा ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’, भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों का किया जाएगा पालन

आशीष यादव, धार 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश में ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।

कलेक्टर डॉं. पंकज जैन ने कहा कि इस अभियान को राष्ट्र प्रेम व राष्ट्राभिमान की भावना के साथ मनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए गए कि झंडा वितरित करते समय भारतीय ध्वज संहिता 2002 के महत्वपूर्ण प्रावधानों का पैम्फलेट भी लोगों को दिया जाए ताकि अभियान के दौरान भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन ना हो। उन्होंने कहा कि सभी शहरी एवं ग्रामीण निकायों में तिरंगा निर्माण, विक्रय एवं वितरण संबंधी कार्यों की विस्तृत रूप से कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। इसी के साथ ही अभियान के ‘‘ईच वन गिफ्ट वन’’ खंड के तहत तिरंगा भेंट करने की भी योजना पर कार्य किया जाए।

कलेक्टर डॉं. जैन ने कहा कि अभियान के लिये जिले की रणनीति तैयार की गई है। जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्रसिंह नरवरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धार जिले में एक लाख 59 हजार 563 झण्डे लगाने की मांग रखी गई है। जिसमें शहरी क्षेत्रों के लिए 72 हजार 189, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 83 हजार 699 तथा शासकीय कार्यालयों के लिए 3 हजार 675 झण्डों की मांग की गई है। इसके लिए कुल 134 झण्डा निर्माण समूहों की संख्या है। जिले में झण्डों की आपूर्ति के लिए स्थानीय निर्माण से 70 हजार तथा Gem/अन्य स्थान से क्रय करने हेतु 89 हजार 563 शामिल है। अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय, जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विक्रय केन्द्रों का स्थल चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। स्वयं सहायता समूह का झण्डा सिलाई आदि का विश्लेषण एवं प्रशिक्षण एवं प्रेरकों का प्रशिक्षण आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देष दिए है।

कलेक्टर डॉं. जैन ने कहा है कि “हर घर तिरंगा” अभियान का मूल उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। यह अभियान केवल शासकीय अभियान नहीं बल्कि जन-जन का अभियान बने, ऐसे प्रयास किए जायेंगे । अभियान के तहत जिले के हर घर, हर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, हर शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, इसकी व्यवस्था और प्रबंध के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इस अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। 



टिप्पणियाँ