राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में अटल मेंटर सेशन का आयोजन।••••

अल्मोड़ा। 31 मई 2022

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग, अल्मोड़ा - उत्तराखंड में बेंगलुरु से आए हुए क्लाउड कंप्यूटिंग के विशेषज्ञ इंजीनियर एवं वैज्ञानिक विजय शंकर उप्रेती जी के साथ छात्रों को संबोधित करने का मौका मिला।

इस अवसर पर भारत सरकार के द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी डॉ कपिल नयाल ने बताया कि इस अटल टिंकरिंग लैब को स्टार एटीएल ऑफ इंडिया के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों के द्वारा दैनिक जीवन के प्रयोग में आने वाली कई मॉडल्स जैसे 3D प्रिंटर, रोबोटिक आर्म्स, स्मार्ट होम, स्मार्ट डस्टबिन इत्यादि का डेमो देखकर छात्रों की सराहना की गई।

प्रधानाचार्य डॉ डीडी तिवारी ने छात्रों से लक्ष्य बनाकर बेहतर समय प्रबंधन के द्वारा उसे हासिल करने एवं समाज के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 

बेंगलुरु से पधारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञ विजय शंकर उप्रेती ने छात्रों को आसान तरीके से क्लाउड कंप्यूटिंग एवं दैनिक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटेलिजेंस द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों का हल कैसे निकाला जाए इस विषय पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।   



इंदौर से आए लाइफ स्किल्स कोच शिक्षाविद एवं करियर काउंसलर जसवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि परिस्थितियों को एक कमजोर माइंडसेट वाला व्यक्ति हमेशा प्रॉब्लम्स की तरह लेता है एवं उनसे दूर भागता है। वही अच्छे माइंडसेट वाला व्यक्ति उन्हीं परिस्थितियों को चैलेंज की तरह लेकर फेस करता है। परंतु स्ट्रांग माइंडसेट वाला व्यक्ति उन्हीं परिस्थितियों को जीवन मेंअपॉर्चुनिटी की तरह लेता है। इसी अवसर पर धन सिंह बिष्ट एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्थापित दो स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई।



इस अवसर पर विद्यालय के डॉ नवनीत कुमार पांडे, तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धोनी, प्रमोद पांडे , कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा हिमांती टम्टा, संजय मेहता एवं गणेश पाल ने विशेष रूप से उपस्थित थे।

डा कपिल नयाल ने बताया कि श्री बिष्ट ने विभिन्न उदाहरणों का हवाला देकर विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर साल हमारे स्कूल के एक ऑलराउंडर लड़के और एक ऑलराउंडर लड़की को 1100 रुपये की दो छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की। दोनों मेहमानों ने अटल टिंकरिंग लैब का दौरा किया और लैब में चल रहे विभिन्न मॉडलों और परियोजनाओं को देखकर बहुत खुश हुए। . हमारे प्रिंसिपल सर डॉ. डी.डी. तिवारी जी ने भी जीवन में कड़ी मेहनत के महत्व पर व्याख्यान दिया।श्री नवनीत पांडे जी ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट रखी। कार्यक्रम में समन्वय स्थापित करने का अवसर मिला।

आभार विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने माना।





टिप्पणियाँ