अवैध शराब पकड़ी, पुलिस टीम ने करीब 3 किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया रेस्टोरेंट पर गाड़ी खड़ी कर हुआ फरार, 23 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत कुल 2 लाख 30 हजार रुपए है

आशीष यादव, धार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लागू आचार संहिता में नौगांव पुलिस टीम ने अवैध शराब परिवहन के मामले में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं , हालांकि पुलिस टीम को वाहन रोकने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा । पुलिस टीम ने करीब 3 किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया , इसी बीच आरोपी फोरलेन पर स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप गाड़ी खडी करके फरार हो गया । इसके बावजूद पुलिस टीम ने आरोपी को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा रेस्टोरेंट सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले । साथ ही क्षेत्र के लोगों से पूछताछ शुरु की , जिसमें नौगांव के वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस पार्षद भूरीबाई के पुत्र पवन चौहान के का नाम सामने आया , ऐसे में नौगांव पुलिस ने गुरुवार शाम के समय कांग्रेस नेता पवन के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है इंदौर से आ रही थी गाड़ी जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद पुत्र पवन चौहान लंबे समय से अवैध शराब परिवहन सहित तस्करी का काम कर रहा है , जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी । पवन चौहान ने शराब अन्य जिलों से लेकर आने व शहर में सप्लाई करने के लिए अपनी एक टीम बना रखी थी , जिसके माध्यम से ही अवैध शराब बेचने का काम होता था । इधर नौगांव पुलिस को गुरुवार दोपहर के समय अवैध शराब रखी गाडी इंदौर तरफ से आने की सूचना मिली थी , जिसके बाद पुलिस ने इंदौर - अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित स्कूल से ही वाहन क्रमांक एमपी -11 सीए -6352 का पीछा किया । इस दौरान वाहन चालक ने गाडी की स्पीड तेज भी की , किंतु नौगांव पुलिस ने मशक्कत करते हुए वाहन को जप्त किया है । हालांकि पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन पर लिखी हुई नंबर प्लेट गलत है । तथा उक्त वाहन गुजरात से चोरी हुआ हैं , जिसको लेकर भी गुजरात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है अवैध शराब परिवहन के मामले में वाहन में रखी हुई करीब 23 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत कुल 2 लाख 30 हजार रुपए है । शराब की पेटियों को वाहन सहित ही जप्त कर लिया है । साथ ही प्रकरण दर्ज करने के बाद नौगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की है । पुलिस पवन के आधार पर शराब बेचने वाले अन्य ब्लॅकरों को लेकर भी जांच में जुटी हैं तथा पवन को अरेस्ट कर उसकी टीम में शामिल युवकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी । टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि फोरलेन पर ढाबे के समीप से चार पहिया वाहन को जप्त किया गया हैं , प्रकरण दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीम गठित की गई है । 




टिप्पणियाँ