कलेक्टर ने उपभोक्ता बन राशन दुकान के लिए बनी सतर्कता समिति के सदस्य से फ़ोन पर की बात

आशीष यादव, धार

हेलो झीतरा जी,मैं यहाँ राशन दुकान पे आया हूँ चावल लेने पर यहाँ मुझे चावल नहीं मिल रहा है आप मेरी सहायता करें। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने फ़ोन पर यह बात तिरला सोसायटी के लिए बनी सतर्कता समिति के सदस्य से कही।उधर से जवाब आया अभी सोसायटी प्रबंधक से बात कर मामला देखता हूँ। यह वाक़या शुक्रवार को कलेक्टर के सरदारपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से तिरला सोसायटी के निरीक्षण के दौरान का है। यहाँ सूचना पटल पर सतर्कता समिति के सदस्यों के मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किए गए थे ताकि किसी उपभोक्ता को खाद्यान्न नही मिलने सम्बन्धी कोई शिकायत हो तो वो बता सकता है। शा.उचित मूल्य की दुकान पर उन्होंने भंडारित गेंहू, चावल, मूंग की क्वालिटी देखी। साथ ही स्टाक रेजिस्टर देखा। एसडीएम बीएस क्लेश को निर्देश दिए कि बाहर लगे प्रचार-प्रसार के बैनर की साइज़ बढ़ावे और जानकारी स्पष्ट दिखे । 

भ्रमण के दौरान आरईएस, पीएचई विभाग के अधिकारी साथ रहे। ग्राम तिरला की आंगनवाड़ी केंद्र पहुँचकर कलेक्टर ने वहां मौजूद बच्चों से चर्चा की। मौके पर मौजूद कार्यकर्ता से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली, साथ ही उन्होंने वहां के अन्य कमरों में रखे पोषण आहार की जानकारी ली। मोके पर बच्चो के लिए खिलौने उपलब्ध नही होने के सम्बंध में एसडीएम को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद तिरला में ही वहां के किसान धन्ना के खेत पहुँचे जहां उन्होंने किसान द्वारा लगाई गई औषधिय फसलो को देखा और लाभ के सम्बंध में चर्चा की। यहाँ मौजूद ग्रामीणों ने कलेक्टर से तालाब खुदवाने हेतु मांग की, जिस पर कलेक्टर ने आरईएस के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि साइट देखे और उपयुक्त पाए जाने और आगे की कार्यवाही करे।

कलेक्टर डॉ जैन ने सरदारपुर के ग्राम तिरला तथा सिरोदा मार्ग पर पुष्कर सरोवर योजना के तहत जनभागीदारी से किए जा रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन कर यहां कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा कर उनके पेयजल व राशन के सम्बंध में चर्चा की। यहाँ ट्रैक्टर लगाकर कृषको ने करीब चार ट्रॉली मिट्टी अपने खेत में डालने के लिए उठाई है। इसके पश्चात वे ग्राम उटावा में अमृत सरोवर तालाब के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करने पहुँचे। जहां उन्होंने मोके पर मौजूद सरपंच तथा कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य जल्द ही बारिश के पहले पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने ग्राम सिरोदा में नवनिर्मित पानी की टँकी को देख लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से टँकी भरने के लिए जलस्त्रोत के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात वे ग्राम पिपल्याभान में निर्मित तालाब देखने पहुँचे, यहां 4 साल पहले 9 करोड़ की लागत में बना बांध, आसपास के गांव की पेयजल की पूर्ति के साथ 1620 हैक्टेयर की भूमि को सिंचित कर रहा है। सरदारपुर के ग्राम सिरोदा और अमझर की नल जल योजनाओं के लिए जल आपूर्ति हेतु कूप खनन कार्य का अवलोकन भी कलेक्टर ने किया। 



टिप्पणियाँ