यूजी-पीजी एडमिशन की शुरूआत, पिछली बार की सीटों के कुल आंकड़ों में ५० प्रतिशत होगी बढ़ोतरी, यूजी में विभिन्न विषयों में २९७० सीटों पर होगा प्रवेश, पीजी में १२९० सीटों पर होगा प्रवेश, ९ करोड़ रुपए में साइंस की नई बिल्डिंग होना है तैयार

आशीष यादव, धार

जिले में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत १७ मई से होने जा रही है। जिले के सभी कॉलेजों में यूजी में प्रवेश का पहला चरण १७ मई से शुरू होगा। पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया १८ मई से शुरू होगी। इस बार भी कॉलेज में प्रवेश ऑनलाइन होंगे। ऑनलाइन सेंटर से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। यह प्रवेश प्रक्रिया जुलाई तक जारी रहेगी। कॉलेज में इस बार सीटों की संख्या कम-ज्यादा होगी। दरअसल शासन के नए नियमों के तहत गत वर्ष जिन विषयों में जितनी सीटों पर एडमिशन हुआ था, उस संख्या से ५० प्रतिशत तक सीटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश है। ऐसे में अनावश्यक सीटों की बढ़ोतरी नहीं होगी। 

जिले के सबसे बड़े राजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय यानी पीजी कॉलेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। एडमिशन के लिए प्रवेश समिति का भी गठन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पीजी कॉलेज में अंडर ग्रेज्यूट यानी यूजी की २ हजार ९७० सीटें है। जबकि पोस्ट ग्रेज्यूट यानी पीजी की १ हजार २९० सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। 

कोरोना के वक्त बढ़ी थी सीटें 

कोरोनाकाल में दो साल शिक्षा के लिहाज से सबसे खराब थे। क्लॉसेस मोबाइल पर सिमट कर रह गई थी। इसके बाद जब परीक्षा का वक्त आया तो जनरल प्रमोशन देकर सभी को उत्तीर्ण कर दिया गया। ऐसे में कॉलेज में प्रवेश के लिए सीटों को बढ़ाना पड़ा था। प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि इस बार भी सीटें बढ़ेगी। लेकिन जिन विषयों में सीटों की आवश्यकता नहीं है, वहां सीट कम कर जरूरी विषयों में सीट ५० प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। 


यूजी-पीजी प्रवेश कार्यक्रम 

- फस्ट राउंड : १७ मई से १५ जून : यूजी के लिए ऑनलाइन पंजीयन, सीट आवंटन व भुगतान। 

- फस्ट राउंड : १८ मई से १६ जून : पीजी के लिए ऑनलाइन पंजीयन, सीट आवंटन व भुगतान।

- ३ से २३ जून तक यूजी का सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग कार्यक्रम चलेगा। 

- ४ से २३ जून तक पीजी का सीएलसी राउंड चलेगा। 

- सेकंड राउंड : १३ जून से १ जुलाई : यूजी में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया होगी। 

- सेकंड राउंड : १४ जून से २ जुलाई : पीजी में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया होगी। 

- २२ जून से ८ जुलाई तक यूजी की सीटों के लिए सीएलसी राउंड चलेगा। 

- ३० जून से ११ जुलाई तक पीजी की सीटों के लिए सीएलसी राउंड चलेगा। 

यूजी में सीटों की स्थिति 

क्लॉस - कुल सीट 

बीए फस्ट - १४७०

बीकॉम फस्ट - ५३० 

बीकॉम सीए - १००

बीएससी बॉयो - ५९०

बीएससी मैथ्स - ७० 

बीएससी बीटी-सीएस - १०

बीएससी बीटी-ज्यो - ४०

बीएससी माइक्रो - ४०

बीएससी सीएस - ८०

बीएससी इलेक्ट्रीक - ४०

कुल - २९७०

पीजी में सीटों की स्थिति 

क्लॉस - सीट

एमए इको. - १००

एमए इंग्लिश - ९०

एमए ज्योग्राफी - १००

एमए हिंदी - ९०

एमए हिस्ट्री - १००

एमए राजनीति - १००

एमए सोशललाजी - १००

एमएसडब्ल्यू - ८०

एमकॉम - १७०

एमएससी बॉटनी - ८०

एमएससी कैमिस्ट्री - ९०

एमएससी मैथ्स - ७०

एमएससी फिजिक्स - ३०

एमएससी ज्योलॉजी - ९० 

कुल - १२९०



टिप्पणियाँ