भगवान परशुरामजी की आकर्षक झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकली, नगर में जगह - जगह स्वागत मंच से पुष्प वर्षा हुआ

आशीष यादव, धार

भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुरामजी की जन्मोउत्सव पर्व पर सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर बुधवार को प्राचीन धरेश्वर मंदिर से शाम 5 बजे से बैंड बाजों के साथ भगवान परशुराम की महाआरती कर भव्य आकर्षक झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकली नगर में नगर जगह - जगह स्वागत मंच से पुष्प वर्षा की गई । शोभायात्रा के शुभारंभ से पूर्व मुख्य रूप से महामंडलेश्वर 1008 पूज्य संत नरसिंह दास महाराज, इंदौर संभाग ग्रामीण डीआईजी श्री सुरेंद्र सिंह सौलंकी , एस. पी. आदित्य प्रतापसिंह, ए. डी. एम. श्रंगार श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष विश्वास पांडे, एवं जिलासंयोजक डाँ.अशोक शास्त्री,कार्यवाहक अध्यक्ष पं धर्मेंद्र जोशी ने भगवान परशुराम की आरती कर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज धार जिला अध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम ने अन्याय के विरूद्ध शस्त्र उठाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव समाज को अन्याय का विरोध करने के लिए प्रेरित किया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। जिला संयोजक डाँ.अशोक शास्त्री ने कहा की अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। इतना ही नहीं, इनकी गिनती तो महर्षि वेदव्यास, अश्वस्थामा, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कंडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में होती है, जिन्हें कालांतर तक अमर माना जाता रहेगा। वंही कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने कहा की शास्त्रों में आठ चिरंजीव बताए गए हैं । परशुराम उन्हीं अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि पूरा ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम के वंशज हैं । विशाल चल समारोह में में सर्व ब्राह्मण समाज धार जिला अध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे, कार्यवाहक अध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र जोशी संयोजक डाँ. पं. अशोक शास्त्री, पं.ऋषी भार्गव ,डॉ देवऋषि द्विवेदी,पं श्रीकांत द्विवेदी,पंडित सुनील तिवारी ,पंडित गोटू शुक्ला,पं गोपाल शर्मा,पं अविनाश दुबे, पं सचिन दवे,पंडित ओपी त्रिवेदी,पंडित प्रवीण शर्मा,पंडित संजय शर्मा, पंडित पुनीत तिवारी , पंडित संजय वाजपेई,पं संतोष शर्मा ,पं डॉ शैलेन्द्र त्रिवेदी, पंडित सुधीर त्रिवेदी, पं आनंदीलाल व्यास,पंडित ,पं कैलाश तिवारी, पंडित संजय शर्मा शार्प लाईन, अनेक ब्राह्मण समाज जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में भगवान की आरती कर भोजन महाप्रसादी समाजजन ने किया । उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज जिला मीडिया प्रभारी पंडित संजय शर्मा ने दी। 




टिप्पणियाँ