जिले के निसरपुर को मिली 3939.38 लाख रुपए के विभिन्न 12 विकास कार्यो की सौगात, स्वास्थ्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

 आशीष यादव, धार

मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराए जिससे आपको सीएम द्वारा दिए जा रहे 55 हजार का लाभ मिल सके- मंत्री डॉ चौधरी

आज देश में आजदी का 75वां अमृत महोत्स बनाया जा रहा है। जिसमे विकास की गंगा बहाई जा रही है। हर जिले में तालाब बनाये जा रहे है, जिससे पानी को एकत्रीकरण किया जा सकेगा। जिस तेजी के साथ विकास किया जा रहा है। वो देखने लायक है। दो दिन पूर्व हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बल योजनांतर्गत लाभार्थी हितग्राहियों को लाभ दिया। ऐसा कोई सा दिन नही जा रहा, जिस दिन मुख्यमंत्री जी प्रदेश के किसान सहित अनेक हितग्राहियों के खातों में पेमेंट नही डाला जा रहा है। सरकार द्वारा हर जाति- हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए जा रहे है। आप सभी पात्र हितग्राही मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराए, जिससे आपको प्रदेश के सीएम द्वारा दिए जा रहे 55 हजार रुपए का लाभ मिल सके। उक्त बात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिले के निसरपुर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित व कन्या पूजन कर किया गया।

मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि यहां आज यब सब बनकर तैयार हुए, जिसका लोकार्पण हुआ। मैं इसके लिए यहां के निवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। यहां विकास की घड़ी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो विकास हो रहे वो आत्मनिर्भर बनाने के मूलमंत्र के आधार पर हो रहे है। हम किसी भी वर्ग की बात करे हर क्षेत्र में सीएम चौहान के नेतृत्व में काम हो रहा है। कई विकासशील योजनाएं भी चलाई जा रही है। कोविड के समस्य भी कई कार्य किए। देश में सबसे बड़े वैक्सिनेशन को अंजाम दिया गया। जनभागीदारी का मॉडल बनाया, कई कमेटियां भी बनाई, जो कोविड की दोनों लहर के समय काम किया। साथ ही विकास व अधोसंरचना या शिक्षा के बारे में बात करे तो पूरे देश मे मध्यप्रदेश की विकास दर बढ़ती जा रही है। कल मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामिण अंचल में भुअधिकार पत्रो का वितरण किया। साथ ही बचे हुए लोगो का सर्वे कर उन्हें भी लाभ दिया जाएगा। महिलाओं के रोजगार की भी व्यवस्था की गई। आयुष्मान योजना जैसी लाभकारी योजना को आगे बढ़ा रहे है। जिससे हर पात्र व्यक्ति को हर साल 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। पिछले दो वर्ष से राशन भी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत बगैर ब्याज के 10 हजार रुपए का ऋण दिया जा रहा है, हितग्राहियों के द्वारा 10 हजार रुपए के ऋण चुकाने के पर 20 हजार मिलेगा, उसके पश्चात जमा करने पर 50 हजार रूपए का ऋण दिए जाएंगे। सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव के हर घर मे टोंटी के मध्यास से जल पहुँचा रहे है, शेष बचे ग्रामो में भी जल्द पहुँचाया जाएगा। स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा और जो भी कमी है हम उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम को सांसद छतर सिंह दरबार, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल,जिला अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को मंच से लाभान्वित भी किया गया। कलेक्टर डॉ पंकज जैन, जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह बघेल, श्रीमती ललिता पाटीदार, जनपद अध्यक्ष डही जयदीप पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष कुक्षी मुक़ामसिंह किराड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, हितग्राही तथा नागरिकगण मौजूद थे।




इन कार्यो का हुआ लोकार्पण

मंत्री डॉ चौधरी ने 3939. 38 लाख रुपए की लागत के विभिन्न 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें बस स्टेण्ड भवन पुनर्वास स्थल निसरपुर बस स्टेण्ड निसरपुर में सी.सी. रोड. पैविंग कार्य के लिए 331.88 लाख रुपए, निसरपुर शॉपिंग मार्केट में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 290.55 लाख रुपए, कड़माल उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 664.13 लाख रुपए, गेहलगाँव, करोदिया, टापू लेण्ड बी.टी मार्ग के लिए 246.90 लाख रूपए, पुनर्वास स्थल कड़माल सी.सी. आंतरिक रोड निर्माण कार्य कडमाल पुनर्वास स्थल से निसरपुर पुनर्वास स्थल बी.टी लिंक रोड़ के लिए 397.57 लाख रुपए, पुनर्वास स्थल गेहलगाव में बी.टी. आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य, गेहलगाँव, चिखल्दा, मलवाडा, बोधवाडा लिंक बी.टी. रोड निर्माण कार्य के लिए 286.51 लाख रुपए, ग्राम कटनेरा एस.एच 26 / शनि मंदिर से कृषको की कृषि भूमि तक बी. टी. पहुच मार्ग पुलिया सहित निर्माण, ग्राम कटनेरा एस.एच 26 / रामसिंह एवं अन्य कृषको की कृषि भूमि तक बी.टी. पहुच मार्ग पुलिया सहित निर्माण के लिए 119. 98 लाख रुपए, ग्राम करोंदिया मेन रोड से नवल के खेत तक बी.टी. पहुच मार्ग पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 48.63 लाख रुपए, ग्राम निसरपुर गांधीनगर से कटनेरा की कृषि भूमि तक पहुच मार्ग निर्माण पुलिया सहित कार्य के लिए 43.11 लाख रुपए, भवरिया-खराजना-लोणी पहुँच मार्ग मय उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 1089.69लाख रुपए, उच्च स्तरीय पुल 7/8 कि.मी. चंदनखेड़ी, किकरवास, धरमराय रोड़ निर्माण कार्य के लिए 188.23 लाख रुपए तथा 4 नग मध्यम पुल चंदनखेड़ी, डेहर, किकरवास, धरमराय रोड निर्माण कार्य के लिए 232.20 लाख रुपए की राशि के निर्माण कार्य शामिल है। 


टिप्पणियाँ