11 मई तक भोला तिवारी रिमांड पर धोखाधड़ी के मामले में जमीन कारोबारी में हुई थी गिरफ्तारी, रविवार रात को पुलिस ने किया था घर से गिरफ्तार, दो थानों में दर्ज है एफआईआर

 आशीष यादव, धार



नौगांव थाने में प्लाटों की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने आरोपित अनूज उर्फ भोला तिवारी निवासी सिल्वरहिल कॉलोनी को 42 दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक सूचना के बाद पुलिस ने तिवारी को उनके घर से रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए न्यायालय से आरोपी के रिमांड की मांग की। पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने आरोपित को 11 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। कोर्ट से आदेश होने के बाद तिवारी को नौगांव थाने ले जाया गया है। कोर्ट में पुलिस की और से थाना प्रभारी आनंद तिवारी और प्रधान आरक्षक भेरूसिंह देवड़ा मौजूद रहे। 

सह आरोपित की तलाश तेज 

नौगांव पुलिस ने धार शहर की निहाल नगर कॉलोनी के नगरपालिका में बंधक रखे 19 प्लाटों को बाले-बाले बेचने के मामले में नगरपालिका की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। इसमें भोला तिवारी सहित इंदौर निवासी गौतम पिता गिरीश जैन को आरोपी बनाया था। तिवारी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गौतम जैन को गिरफ्तार करने के प्रयास में है। उल्लेखनीय है कि भोला तिवारी के ऊपर प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस के आवेदन पर प्रशासन ने उनको प्रदत्त बंदूक का लाईसेंस भी निरस्त कर दिया था। 

2 थानों में दर्ज है प्रकरण 

निहाल नगर की जमीन अफरा-तफरी मामले में आरोपित तिवारी पर तिरला थाने में भी प्रकरण दर्ज है। अभी इस मामले में तिरला पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं ली है। सौदा करने के पश्चात पूर्ण राशि ना देकर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के मामले में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने तिवारी और नवीन जोशी सहित महिला के ज्ञानपुरा निवासी तीन भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। 

पीथमपुर के मामले में जांच शुरु 

जमीन के कारोबार से जुड़े भोला के खिलाफ पीथमपुर में ट्रेड सेंटर निर्माण में धांधली को लेकर शिकायत कलेक्टर को की गई थी। इस मामले में जांच शुरु हो गई है। संभावना है कि शिकायती बिंदुओं के आधार पर जांच में सत्यता पाई जाती है तो एक और प्रकरण दर्ज हो जाएगा। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र