डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने शासन को भेजा प्रस्ताव, आशा को किया निलंबित, - मामला बच्चादानी के ऑपरेशन के लिए रुपए मांगने का

 आशीष यादव, धार

सीएस ने भेजा कार्रवाई के लिए प्रस्ताव, सीएमएचओ ने आशा को किया निलंबित 

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. निरज बागड़े की सेवाएं समाप्त करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. एमएल मालवीय ने कलेक्टर द्वारा शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। वहीं सीएमएचओ डॉ. शिरिष रघुवंशी ने आशा कार्यकर्ता भूरी बाई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश रिश्वतकांड के मामले में जांच के बाद दिया है। 

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में रविवार को दोपहर में ट्रामा सेंटर में महिला के बच्चादानी का ऑपरेशन करवाने के नाम पर परिजनों से रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। महिला का ऑपरेशन किए बगैर उसे डिस्चार्ज करने और १० हजार रुपए लेने का आरोप परिजनों ने लगाया था। आशा कार्यकर्ता भूरी बाई के जरीए डॉक्टर बागड़े ने रुपए लेने की बात कही गई थी। इस पर सिविल सर्जन डॉ. एमएल मालवीय ने दल गठित कर जांच करवाने की बात कही थी। साथ ही प्रारंभिक तौर पर आशा कार्यकर्ता भूरी बाई द्वारा रिश्वत लेने की बात की पुष्टि की थी। जांच करवाने के बाद प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ डॉ. रघुवंशी ने आशा कार्यकर्ता भूरी बाई को निलंबित कर दिया है। जबकि सिविल सर्जन डॉ. मालवीय ने डॉक्टर बागड़े की भी सेवाएं समाप्त करने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। 


यह है मामला 

शहर के अर्जुन कॉलोनी की रहने वाली पिंकी नामक महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती करवाया था। महिला का बच्चादानी का ऑपरेशन होना था। लेकिन महिला के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन न करते हुए आशा कार्यकर्ता ने दस हजार रुपए लिए। लेकिन इसके बाद भी ऑपरेशन नहीं कर रहे है। ऑपरेशन न करते हुए रविवार को महिला को डिस्चार्ज किया तो परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा।वही इस मामले को लेकर खबर को प्रमुखता प्रकाशित की गई थी।



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र