धार जिले में तालाबों & स्टॉपडैम के जीर्णोद्धार के लिए 68 लाख रूपऐ से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

आशीष यादव, धार

कलेक्टर डॉं. पंकज जैन जनपद पंचायत नालछा के 20 तालाब एवं स्टापडेम मरम्मत/जीर्णोद्धार कार्य के लिए कुल 68 हजार 2 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत कछाल में तालाब जीर्णोद्धार कार्य छापरिया नाला के लिए 2 लाख 22 हजार रूपए, तालाब जीर्णोद्धार कार्य पंचायत भवन के पीछे नाले के लिए एक लाख 22 हजार रूपए, लुन्हेरा ग्राम पंचायत में तालाब जीर्णोद्धार कार्य दरगाह के पास के लिए 4 लाख 71 हजार रूपए, शिकारपुरा ग्राम पंचायत में तालाब जीर्णोद्धार कार्य रिछडिया खोदरा के लिए 6 लाख 13 हजार रूपए, पलासमाल ग्राम पंचायत में तालाब जीर्णोद्धार कार्य गोरीबाई के खेत के पास कार्य के लिए 77 हजार रूपए, ईमलीपुरा ग्राम पंचायत में तालाब जीर्णोद्धार कार्य मवडी वाला नाला के लिए एक लाख 80 हजार रूपए, तालाब जीर्णोद्धार कार्य नीम वाला नाला के लिए 2 लाख 38 हजार रूपए, तालाब जीर्णोद्धार कार्य सिकारबयडी वाला नाला के लिए एक लाख 96 हजार रूपए, पलासमाल ग्राम पंचायत के तालाब जीर्णोद्धार कार्य राजाराम के घर के पास के लिए एक लाख 12 हजार रूपए, छोटाजामन्या ग्राम पंचायत के तालाब जीर्णोद्धार कार्य रोड के पास तालाब के लिए एक लाख 63 हजार रूपए, तालाब जीर्णोद्धार कार्य रेलावाला ताबाल के लिए 2 लाख 31 हजार रूपए, तालाब जीर्णोद्धार कार्य मोंदर वाला नाला के लिए 2 लाख 28 हजार रूपए, चोरबावडीपुरा ग्राम पंचायत के तालाब जीर्णोद्धार कार्य नागिया वाला नाला के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए, बंजारीपुरा के तालाब जीर्णोद्धार कार्य श्रवण गुजरा के खेत के पास के लिए 7 लाख 58 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कछाल में चेक डेम जीर्णोद्धार कार्य नहारखोदरा नाले के लिए 5 लाख 56 हजार रूपए, ग्राम पंचायत लुन्हेरा में स्टाप डे जीर्णोद्धार कार्य शिव मंदिर के पास के लिए एक लाख 58 हजार रूपए, मेवासजामन्या में स्टापडेम जीर्णोद्धार कार्य हीरापुर तालाब के पास के लिए 2 लाख 58 हजार रूपए, स्टापडेम जीर्णोद्धार कार्य सखाराम गुलाब के खेत के पास के लिए 6 लाख 32 हजार रूपए, सराय ग्राम पंचायत के स्टापडेम जीर्णोद्धार कार्य साठीरावत नाला के लिए 4 लाख 58 हजार रूपए तथा ग्राम पंचायत बकानखेडा में स्टापडेम जीर्णोद्धार कार्य सुभाष के खेत के पास कार्य के लिए एक लाख 42 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है। उक्त सभी कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाएगे। 



टिप्पणियाँ